रणवीर सिंह(Ranveer Singh) और आलिया भट्ट(Alia bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' लोगों को दिल जीत रही है। फिल्म 8 दिनों के अंदर ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। जोया अख्तर की यह फिल्म जल्द ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ सकती है। गली बॉय के बिजनेस की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट किया- फिल्म 1 हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने पहले दिन 19.40 करोड़, दूसरे दिन 13.10 करोड़, तीसरे दिन 18.65 करोड़, चौथे दिन 21.30 करोड़, पांचवें दिन 8.65 करोड़ छठे दिन 8.05 करोड़, सातवें दिन 6.05 करोड़ और आंठवे दिन 5.10 करोड़ की कमाई की है। जिसके बाद फिल्म ने टोटल 100.30 करोड़ की कमाई की है।
Gully Boy Movie Review:
ज़ोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉ़य' एक ऐसे रैपर की कहानी है जो मुंबई के वास्तव में एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी की गलियों से निकलकर ना सिर्फ मुंबई में बल्कि पूरे देश और दुनिया में छा जाना चाहता है। यह कहानी मुराद की है जिसके पिता ने बुढ़ापे में दूसरी शादी कर ली है। मां के साथ हुई नाइंसाफी और बाप के ताने से परेशान मुराद (रणवीर सिंह) के अंदर एक आग है उसे बस एक चिंगारी की जरूरत है जो उसे रैपर एमसी शेर (सिद्धांत चतुर्वेदी) से मिलती है।
मुराद अपनी परेशानियों पर कविता बनाकर उन्हें एक डायरी में लिखता है, एक दिन उसके कॉलेज में रैपर एमसी शेर परफॉर्म करता दिखता है, बस मुराद की मुराद पूरी हो जाती है उसे पता चल जाता है कि जिंदगी में उसे चाहिए क्या और फिर उसके अंदर का लावा फूटकर बाहर आता है। आगे जो कुछ भी बोता है वो बहुत प्रिडिक्टिबल है, लेकिन जोया ने जिस तरह से इस कहानी को पर्दे के सामने प्रस्तुत किया है वो आपको निराश नहीं करेगा।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
अरबाज खान से तलाक लेने के 2 साल बाद मलाइका ने किया खुलासा, बेटे अरहान का रिएक्शन
फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के रिश्ते को हुए 1 साल, सोशल मीडिया पर दोनों ने ऐसे किया विश
Latest Bollywood News