दर्द भरे सीन को फिल्माने के लिए रणवीर सिंह ने कर लिया था पेट को जख्मी
रणवीर सिंह ने बताया कि गोली लगने का दर्द महसूस करने के लिए उन्होंने खुद को जख्मी कर लिया था।
रणवीर सिंह एक ऐसे बेहतरीन एक्टर हैं जो किसी भी किरदार को निभाने के लिए शिद्दत दिखाते हैं। वो किसी भी किरदार को निभाने के लिए उसमें पूरी तरह घुस जाते हैं औऱ किरदार में आने के लिए वो कई बार ऐसे जोखिम ले लेते हैं जो वाकई खतरनाक होते हैं। ऐसे ही एक जोखिम का खुलासा रणवीर सिंह ने एक फिल्म के सालों बाद किया है।
रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उन्हें लुटेरा ऑफर हुई तो उनका किरदार देखकर वो परेशान हो गए थे। रणवीर सिंह ने कहा कि लुटेरा में उनका किरदार बहुत अजीबोगरीब था, भावुक सीन बहुत थे और उन्हें कई बार दर्द में होने के इमोशनल सीन भी करने थे।
हरिवंश राय बच्चन बर्थ एनिवर्सिरी: देखें पिता संग अमिताभ बच्चन की अनदेखी तस्वीरें
ऐसे में एक सीन में उन्हें काफी दर्द में दिखना था और इस दर्द को चेहरे पर लाने के लिए इसे महसूस करना इतना जरूरी लगा कि रणवीर सिंह ने अपने पेट में एक जगह स्टेपल से पिन लगा ली। इससे उन्हें दर्द हआ और वो चेहरे पर दिखा।उसी दौरान हुए शूट में ये दर्द उनके चेहरे पर देखा जा सकता है लेकिन किरदार को लेकर रणवीर सिंह का ऐसा जुनून वाकई काबिलेतारीफ है।
रणवीर सिंह ने कहा कि सीन में दिखाना था कि उन्हें गोली लगी है और वो दर्द में है। रणवीर सिंह ने कहा कि असल जिंदगी में तो उन्होंने कभी गोली का दर्द नहीं झेला था तो उन्होंने पेट के उसी हिस्से में स्टेपल कर लिया जहां गोली लगने का सीन शूट होना था। तब उनके चेहरे पर जो दर्द आया, डायरेक्टर को शायद वही चाहिए था।
फिल्म पद्मावत आपको याद होगी, इस फिल्म में वहशी राजा का सनकी किरदार निभाना किसी भी एक्टर के चुनौती साबित हो सकता था लेकिन रणवीर सिंह ने काफी जुनून भरे अंदाज में इस किरदार को इस तरह निभाया कि वो मिसाल बन गया।
रणवीर सिंह इन दिनों क्रिकेट विश्व कप पर बन रही फिल्म 83 में बिजी है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव बनी है।