A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 1983 के विश्व कप पर बन रही फिल्म को लेकर बोले रणवीर सिंह

1983 के विश्व कप पर बन रही फिल्म को लेकर बोले रणवीर सिंह

रणवीर सिंह अब अपनी अगली फिल्म ‘83’ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। फिल्म में उन्हें पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है। अपने इस किरदार को लेकर रणवीर का कहना है कि यह फिल्ण एक अविश्वसनीय उपेक्षित कहानी...

Ranveer Singh- India TV Hindi Ranveer Singh

नई दिल्ली: फिल्म ‘पद्मावत’ में अपने किरदार से सभी का दिल जीतने वाले रणवीर सिंह अब अपनी अगली फिल्म ‘83’ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। फिल्म में उन्हें पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है। अपने इस किरदार को लेकर रणवीर का कहना है कि यह फिल्ण एक अविश्वसनीय उपेक्षित कहानी पर आधारित है। रणवीर ने बताया, "हमारे देश के इतिहास के खेलकूद की कहानियों में सबसे अविश्वनीय कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है, जो कि 1983 का विश्व कप है। हमें इस कहानी को सेलुलाइड पर पेश करने का गौरव प्राप्त हुआ है।"

उन्होंने कहा, "यह सबसे अविश्वसनीय उपेक्षित कहानियों में से एक है।" रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। रणवीर का कहना है कि '83' की कहानी मानव के विजयोल्लास की कहानी है।

उन्होंने कहा, "मैं कबीर खान के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। 'बजरंगी भाईजान' मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैं उनके साथ जुड़कर रोमांचित हूं।" रणवीर फिलहाल ‘पद्मावत’ की सफलता का लुफ्त उठा रहे हैं। ‘83’ के अलावा रणवीर को 'गुली ब्याय' और 'सिम्बा' जैसी फिल्मों में मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।

Latest Bollywood News