A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'पद्मावती विवाद' पर बोले अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह, पढ़िए क्या कहा

'पद्मावती विवाद' पर बोले अलाउद्दीन खिलजी यानी रणवीर सिंह, पढ़िए क्या कहा

'पद्मावती' की रिलीज तारीख एक दिसंबर को तय थी, लेकिन निर्माताओं ने इस तारीख को रिलीज टाल दी है।

RANVEER SINGH AS ALAUDDIN KHILJI - India TV Hindi RANVEER SINGH AS ALAUDDIN KHILJI

मुंबई: विवादों में घिरी फिल्म 'पद्मावती' में के कलाकारों में से एक अभिनेता रणवीर सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह फिल्म और निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ खड़े हैं। रणवीर ने कहा कि वह 200 प्रतिशत इस फिल्म और भंसाली के साथ हैं।

मीडिया से रणवीर ने कहा, "मेरा 200 प्रतिशत समर्थन इस फिल्म और भंसाली के साथ है। यह समय काफी संजीदा है और इस समय मुझे कुछ भी कहने से मना किया गया है। इस फिल्म से जुड़ा कोई भी आधिकारिक बयान आप इसके निर्माताओं से प्राप्त कर लेंगे।" एडिडास के 'फैशन डेस्टिनेशन डूर' स्टोर लांच पर मौजूद रणवीर ने विवादों से घिरी इस फिल्म के बारे में किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं दी।

फिल्म के बारे में की जाने वाली किसी भी टिप्पणी से पहले रणवीर ने कहा, "यहां आने के लिए शुक्रिया। इससे पहले यहां कुछ भी गलत हो, मुझे यहां से निकल जाना चाहिए।" देश के कुछ रज्यों में रिलीज से पहले ही प्रतिबंध का सामना करने वाली फिल्म 'पद्मावती' में रणवीर को दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में देखा जाएगा।

भंसाली का कहना है कि उनकी यह फिल्म राजपुताना रानी पद्मावती के प्रति एक सम्मान है। इसके खिलाफ जो कुछ कहा जा रहा है, वह सिर्फ अफवाह है। फिल्म को अभी प्रमाणन बोर्ड से प्रमाणपत्र प्राप्त नहीं हुआ है। इसकी रिलीज तारीख एक दिसंबर को तय थी, लेकिन निर्माताओं ने इस तारीख को रिलीज टाल दी है।

 

Latest Bollywood News