WWE स्टार ब्रोक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमैन का दावा है कि उन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल, रणवीर ने 18 जून को क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था-
Eat.
Sleep.
Dominate.
Repeat.
The name is Hardik. Hardik Pandya.
रणवीर के इस ट्वीट पर जब पॉल हेमैन की नजर पड़ी तो उन्होंने सुपरस्टार पर इसे चोरी करने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि हेमैन WWE रिंग में लैसनर को उतरते समय उत्साहित करने के लिए, Eat.Sleep.Dominate.Repeat. कहते हैं।
लैसनर के WWE में वापसी के वक्त यह नारा काफी लोकप्रिय हो गया था और यहां तक कि रिंग में लैसनर द्वारा पहने जाने वाले आउटफिट्स पर भी इसे प्रिंट करवाया जाता था।
एक ट्वीट के रिप्लाई में पॉल ने लिखा- मैंने उन्हें चेतावनी नहीं दी। मैंने उन्हें नोटिस भेजा है।
इस साल जनवरी में जब क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर हैंडल ने महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था-
Eat.
Sleep.
Finish games.
Repeat.
तब पॉल ने ऐसे रिप्लाई किया था।
गौरतलब है कि रणवीर पिछले कुछ दिनों से लंदन में फिल्म 83 की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में वो कपिल देव और दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के रोल में हैं।
रणवीर भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए मैनचेस्टर गए थे। वहां से उन्होंने कई क्रिकेटर्स के साथ तस्वीर शेयर की थी।
Also Read:
परिणिति चोपड़ा को जूता छुपाई की रस्म में निक जोनस से मिले थे ये गिफ्ट्स
Arjun Patiala Trailer Out: कॉमेडी से भरपूर है कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म का ट्रेलर
एस एस राजामौली की फिल्म RRR ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 70 करोड़, जानिए कैसे
Latest Bollywood News
Related Video