A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड EXCLUSIVE: पद्मावत विवाद पर रणवीर सिंह का इमोशनल इंटरव्यू, कहा-शूटिंग के वक्त खाए 24 थप्पड़

EXCLUSIVE: पद्मावत विवाद पर रणवीर सिंह का इमोशनल इंटरव्यू, कहा-शूटिंग के वक्त खाए 24 थप्पड़

रणवीर ने इंडिया टीवी से कहा कि खिलजी का किरदार करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था और उसके जैसे खलनायक का रोल शायद अब उनका आखिरी रोल होगा। पद्मावत विवाद पर रणबीर ने कहा कि शूटिंग शुरू होने से लेकर फिल्म के आखिरी दिन तक सेट पर हंगामे की खबर आती रहीं।

Ranveer-Singh-exclusive-and-emotional-interview-with-India-TV-after-the-release-of-Padmaavat- India TV Hindi EXCLUSIVE: पद्मावत विवाद पर रणवीर सिंह का इमोशनल इंटरव्यू, कहा-शूटिंग के वक्त खाए 24 थप्पड़

नई दिल्ली: अभिनेता रणवीर सिंह को 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका के लिए अपने प्रशंसकों और समीक्षकों से काफी प्रशंसा मिल रही है जिसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी फिल्मों की फेहरिस्त में 'पद्मावत' हमेशा बेशकीमती नगीने की तरह रहेगी। पद्मावत रिलीज़ के बाद पहली बार रणवीर ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए काफी मेहनत की और खिलजी के रोल में परफेक्शन के लिए रज़ा मुराद से 24 थप्पड़ भी खाए। उन्होंने ये भी बताया कि 45 डिग्री में 4-5 कपड़े पहनकर खिलजी के रोल की शूटिंग की जिससे शूटिंग के दौरान काफी उल्टियां हुई और तबियत खराब हुई।

रणवीर ने इंडिया टीवी से कहा कि खिलजी का किरदार करना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था और उसके जैसे खलनायक का रोल शायद अब उनका आखिरी रोल होगा। पद्मावत विवाद पर रणबीर ने कहा कि शूटिंग शुरू होने से लेकर फिल्म के आखिरी दिन तक सेट पर हंगामे की खबर आती रहीं। लोगों से यह सुनने को मिलता था कि आज कहां पर करणी सेना का हंगामा हुआ। इस फिल्म पर विवाद से सबसे ज़्यादा तकलीफ भंसाली को झेलनी पड़ी। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए। सोचिए उनपर क्या बीती होगी?

दीपिका पर क्या बोले रणबीर?
-पद्मावत फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका से मुलाकात नहीं हो पायी
-दीपिका अलग स्टूडियो में शूट करती थी और मेरी शूटिंग दूसरे स्टूडियो में होती
-दीपिका से मेरी मुलाकात सीधे फिल्म के प्रीमियर पर ही हुई
-शादी करूंगा इसके लिए काफी एक्साइटेड हूं लेकिन अभी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं
-दीपिका का पीकू और चेन्नई एक्सप्रेस का रोल पसंद है

Latest Bollywood News