A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' ने एशियन एकेडमी क्रिटिएव अवार्ड्स में जीता बेस्ट फिल्म का खिताब

रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' ने एशियन एकेडमी क्रिटिएव अवार्ड्स में जीता बेस्ट फिल्म का खिताब

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ने एशियन एकेडमी क्रिटिएव अवार्ड्स में बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता है।

gully boy wins Asian Academy Creative Awards- India TV Hindi gully boy wins  Asian  Academy Creative Awards

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। ऑस्कर 2020 में नॉमिनेट होने के बाद अब 'गली बॉय' को 'एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स' में बेस्ट फिल्म के खिताब से नवाजा गया है। फरहान अख्तर ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

फरहान अख्तर ने लिखा- गली बॉय ने भारत की तरफ से एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में बेस्ट रिजनल फिल्म का अवार्ड जीता है। टीम को मुबारकबाद।

अक्षय कुमार के साथ ट्रेन में चंबल के डकैतों ने की थी लूटपाट, 'हाउसफुल 4' स्पेशल ट्रेन में सुनाई आपबीती

क्रिएटिविटी के लिए एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स एशिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

सोनाक्षी सिन्हा ने 'दबंग' की रज्जो के अंदाज में किया फैन्स को करवा चौथ विश, शेयर की तस्वीर

आपको बता दें गली बॉय में रणवीर सिंह स्ट्रीट रैपर का किरदार निभाते नजर आए थे। उन्होंने मुंबई के धारावी में रहने वाले मुराद का किरदार निभाया था। फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि केकलिन अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। यह फिल्म भारतीय रैपर डिवाइन और नैजी पर आधारित है।

Latest Bollywood News