A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 'हिचकी' ने चीन में 100 Cr का किया कलेक्शन, रानी मुखर्जी की खुशी का ठिकाना नहीं

'हिचकी' ने चीन में 100 Cr का किया कलेक्शन, रानी मुखर्जी की खुशी का ठिकाना नहीं

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' भारत में लोगों का दिल जीतने के बाद अब चीन में भी दर्शकों को लुभा रही है। चीन में फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। वहां फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

Rani Mukerji in Hichki- India TV Hindi Rani Mukerji in Hichki

नई दिल्ली: रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' भारत में लोगों का दिल जीतने के बाद अब चीन में भी दर्शकों को लुभा रही है। चीन में फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। वहां फिल्म ने अब तक 100 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। भारत में यह फिल्म 23 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी।

'हिचकी' में रानी टॉरेट सिंड्रोम से जूझ रही एक टीचर के रोल में हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की जिंदगी बदल देती है।

यश राज फिलम्स के बयान के मुताबिक, यह फिल्म चीन में ब्लॉकबस्टर है। फिल्म ने चीन में 100 करोड़ रुपये के आंकड़ें को छू लिया है। चीन में लोगों की रानी का बेहतरीन अभिनय पसंद आया।

इस खबर से रानी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, "अच्छे सिनेमा के लिए भाषा किसी तरह की बाधा नहीं है और यह दर्शकों के दिलों और दिमाग को जोड़ती है और चीन में 'हिचकी' की सफलता ने यह साबित कर दिया है।"

फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था।

'हिचकी' से पहले रानी 2014 में 'मर्दानी' में नजर आई थीं। इस फिल्म से रानी ने लगभग चार साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

शाहिद कपूर की 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक का नाम होगा 'कबीर सिंह', पोस्टर हुआ रिलीज

Baazaar Movie Review: पैसा, पॉवर और स्टॉक मार्केट की कहानी में है संस्पेंस और थ्रिलर, बाज़ार चालू छे!

Birthday Special: अजय देवगन के साथ पढ़ती थीं रवीना टंडन, शादी से पहले दो बेटियों को लिया था गोद

 

Latest Bollywood News