अभिनेत्री करीना कपूर खान और अभिनेता सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह रखा है। बच्चे के नाना और अभिनेता रणधीर कपूर ने इस बात की पुष्टि की। करीना ने 21 फरवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया था।
करीना के पिता रणधीर कपूर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हां, करीना और सैफ के बेटे का नाम हाल में जेह रखा गया है।’’
आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से हिंदी फिल्मों मे डेब्यू कर रहे हैं नागा चैतन्य
करीना (40) और सैफ (50) के पहले बेटे का नाम तैमूर है जिसका जन्म 20 दिसंबर, 2016 को हुआ था। उसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल भी उठाये थे।
सैफ की अमृता सिंह से हुई पहली शादी से दो बच्चे हैं। उनकी बेटी सारा अली खान (25) अभिनेत्री हैं और 20 साल का बेटा इब्राहिम अली खान है।
Latest Bollywood News