मुंबई: रविवार को निर्मला सीतारमण को देश का रक्षामंत्री घोषित किया गया है। इसे लेकर चारों ओर चर्चा हो रही है। अब इस पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करना शुरु करना कर दिया है। हाल ही में अभिनेता रणदीपि हुड्डा ने कहा है कि, केंद्र सरकार में एक महिला का रक्षामंत्री होना इस देश में महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा संकेत है। उन्होंने रविवार को यह बात ट्वीट के जरिए कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंत्रिमंडल में किए गए फेरबदल और विस्तार के तहत रविवार को निर्मला सीतारमण को देश का रक्षामंत्री बनाया गया है।
गौरतलब है कि रणदीप इन दिनों फिल्मकार राजकुमार संतोषी की आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ सारगढ़ी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म 1897 में ब्रिटिश-भारतीय सेना और अफगानिस्तान के ओरकजई आदिवासियों के बीच पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत (अब खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान) में हुई सारगढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। पिछले लंबे समय से फिल्मी गलियारों में इस फिल्म को लेकर चर्चा बनी हुई है।
बता दें कि रणदीप को पिछली बार सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ में देखा गया था। इस फिल्म में वह दबंग खान के कोच का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया गया था। (आयुष्मान खुराना करते हैं हीरो की छवि परिभाषित करने में यकीन)
Latest Bollywood News