Happy Birthday: वेटर का काम करते थे रणदीप हुड्डा, साकिब सलीम के साथ कर चुके हैं लिप लॉक
एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
नई दिल्ली: एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। वह 42 साल के हो गए हैं। उनके पिता का नाम रणबीर हुड्डा और मां का नाम आशा हुड्डा है। खबरों के मुताबिक, उनके मम्मी-पापा उन्हें उनकी दादी के पास छोड़कर मिडिल ईस्ट काम करने के लिए चले गए थे। उनकी दादी उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करती थीं। रणदीप को अपने मम्मी-पापा पर भी गुस्सा आता था। जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
1. रणदीप सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे। वह स्कूल में बहुत शैतानी करते थे, इस वजह से वहां उनका नाम 'रणदीप डॉन हुड्डा' पड़ गया था। आगे की पढ़ाई करने के लिए वह मेलबर्न चले गए थे।
2. जब वह बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स में मास्टर्स डिग्री ले रहे थे, तब उन्होंने कई तरह की नौकरियां की, जिनमें वेटर, कार की सफाई, टैक्सी चलाना शामिल है। वह ऑस्ट्रेलिया में कमाई के लिए यह सब करते थे।
3. उन्होंने 2001 में मीरा नायर की 'मॉनसून वेडिंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इसके 4 साल बाद उन्हें अपनी दूसरी फिल्म 'D' मिली थी। इस बीच उन्होंने बहुत से कमर्शियल में काम किया था।
4. रणदीप और सुष्मिता सेन के बीच फिल्म 'कर्मा और होली' के सेट पर प्यार हो गया था। रणदीप के मुताबिक, सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद उनका करियर बदल गया था।
5. रणदीप फिल्मों में चैलेंज लेने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 'बॉम्बे टॉकीज' में साकिब सलीम के साथ किस किया था।
6. रणदीप को घोड़ों का बहुत शौक है। उनके पास 6 घोड़े हैं।
Also Read:
श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बहन सुजाता कुमार का कैंसर से निधन, 'इंग्लिश-विंग्लिश' में साथ आई थीं नजर
डीजे खुशी ने खोले राज, कहा- निक जोनस अमेरिकी से ज्यादा भारतीय हैं