'बर्फी' और 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्में नहीं करना चाहते हैं अभिनेता रणबीर कपूर!
बर्फी’ में मूक-मधिर और फिर अब 'जग्गा जासूस' में एक स्कूली छात्र की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अब परिपक्व किरदार निभाना चाहते हैं।
मुंबई: ‘बर्फी’ में मूक-मधिर और फिर अब 'जग्गा जासूस' में एक स्कूली छात्र की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर अब परिपक्व किरदार निभाना चाहते हैं। रणबीर का मानना है कि वो जल्द ही 35 साल के हो जाएंगे और उम्र के लिहाज से उन्हें परिपक्व शख्स की भूमिका निभानी चाहिए। अनुराग बसु के निर्दशन में बनी 'जग्गा जासूस' में रणबीर का किरदार स्कूल में पढ़ता है। उसे अपने लापता पिता की तलाश है। 'वेक अप सिड' के अभिनेता ने एक बयान में कहा, "यह बहुत महत्वपूर्ण है कि कलाकार अपने भीतर बच्चों के तरह की चीजों को जिंदा रखे, लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरा आखिरी वर्ष है। मैं फिर से बच्चा नहीं हो सकता। मैं इस साल 35 साल का होने जा रहा हूं और मुझे कुछ परिपक्व व साहसिक किरदार करना है।"
रणबीर अक्सर फिल्मों में युवा की भूमिका में ही नजर आते हैं और उनकी उम्र फिल्मों में 20 से 25 साल की होती है। रणबीर का मानना है कि किसी अभिनेता में बचपना हो ये अच्छी बात है लेकिन अब मैं 35 का हो गया हूं तो मुझे परिपक्व रोल भी करने चाहिए। हालांकि रणबीर कपूर ने राजनीति जैसी फिल्मों में परिपक्व किरदार भी निभाए हैं लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है।
रणबीर की इमेज चॉकलेटी ब्वॉय की है, इस वजह से उन्हें इसी तरह के रोल मिलते आए हैं, लेकिन अब रणबीर एक तरह के रोल से बोर हो चुके हैं और वो अपनी छवि तोड़ते हुए रफ एंड टफ किरदार में नजर आना चाहते हैं।
चलिए ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले वक्त में रणबीर किस तरह की फिल्मों का चुनाव करते हैं। फिलहाल रणबीर अपनी आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। डिजनी और पिक्चरशुरू प्रोडक्शन की फिल्म 'जग्गा जासूस' इस शुक्रवार 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर कपूर के अपोजिट अभिनेत्री कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं।
रणबीर के स्कूल में भी हुई है जग्गा जासूस की शूटिंग
रणबीर को क्यों पसंद करती हैं जाह्नवी कपूर?