मुबंई: करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही थी। फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन साथ में नजर आने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी चल रही है। जिसके बारे में आए दिन सोशल मीडिया से पता चलता रहता है। फिल्म अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म को लेकर लोग काफी उत्साहित भी हैं। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में नजर आएंगे। फिल्म के रिलीज डेट को लेकर करण जौहर ने एक ट्वीट किया है।
ब्रह्मास्त्र' के निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को एक पोस्टर रिलीज किया जिसमें लिखा था, 'ब्रह्मास्त्र' अब 2019 में क्रिसमस पर रिलीज हो रही है।"
उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "पहला भाग। 'ब्रह्मास्त्र', क्रिसमस 2019, धर्मा मूवीज। अयान मुखर्जी द्वारा लिखित व निर्देशित।"
अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली थी। मगर अब इस फिल्म की तारीख आगे बढ़ाकर 25 दिसंबर 2019 कर दी गई है।
'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के दोनों बार पहले एक साथ रिलीज होने वाले थे। मगर करण जौहर के ट्वीट के बाद इस फिल्म के दोनों भाग अलग-अलग रिलीज होगें। फिल्म का पहला भाग दिसंबर 2015 में रिलीज होगा। इससे पहले भी कई दो भाग वाली फिल्में बी रिलीज हो चुकी हैं।
फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार हैं। फिल्म का एक हिस्सा इजरायल के तेल अवीव में फिल्माया गया है। इससे पहले अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुकें हैं।
(इनपुट- आईएएनएस)
Also Read:
मां बनने वाली हैं टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' कि सौम्या टंडन
स्पाइडर मैन, थॉर, आयरन मैन जैसे सुपरहीरोज को गढ़ने वाले स्टेन ली का निधन, अपनी कॉमिक्स से पूरी दुनिया को बनाया दीवाना
Latest Bollywood News