ऑफिशियली एक-दूसरे के हुए राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज, सगाई की तस्वीर आई सामने
राणा ने हाल ही में मिहिका बजाज संग फोटो शेयर कर रिलेशनशिप का खुलासा किया था।
तेलुगू सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और उनकी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज ऑफिशियली एक-दूजे के हो गए हैं। दोनों ने लॉकडाउन के दौरान सगाई कर ली है। बाहुबली एक्टर ने सोशल मीडिया पर सेरेमनी की फोटो शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'अब ये ऑफिशियल है।' बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मिहिका संग फोटो शेयर कर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था।
Pictures: जानिए कौन हैं राणा डग्गुबाती की खूबसूरत गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज?
राणा के फोटो पोस्ट करने के बाद सोनल चौहान, अनुष्का शेट्टी, पीवी सिंधु, मोहित मारवाह, सायना नेहवाल, शरद केलकर और श्रेया रेड्डी सहित कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
दिन में आयोजित किए गए समारोह के लिए जोड़ी ने रंगीन, फूलों की सजावट वाले डेकोरेशन का चुनाव किया। तस्वीरों में राणा सफेद शर्ट में मैचिंग सफेद धोती के साथ खुशी से मुस्कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं मिहिका पीले और गुलाबी बॉर्डर वाली ऑरेंज-गोल्डन रंग की साड़ी में और चंकी एथनिक ज्वैलरी के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
राणा डग्गुबाती से सोनम कपूर ने कहा- परिवार में स्वागत है, जानिए मिहिका बजाज से एक्ट्रेस का कनेक्शन
'बाहुबली' अभिनेता ने अपने रिश्ते की घोषणा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया था। राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेमिका के साथ खुद की तस्वीर साझा की। अभिनेता ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "और उसने हां कहा।"
बता दें कि मिहीका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं, जो मुंबई में ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो की मालकिन हैं।
राणा डग्गुबती और मिहिका बजाज ऑफिशियली हुए एक-दूसरे के, देखिए सगाई की वायरल तस्वीरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो राणा 'हाथी मेरे साथी' फिल्म में नज़र आएंगे। इस त्रिभाषी फिल्म की शूटिंग दो भिन्न देशों में हुई है। भारत में इसे महाबलेश्वर, मुंबई में फिल्माया गया है और इसके साथ ही थाईलैंड में भी इसकी शूटिंग की गई है। 145 कास्ट और क्रू के साथ इसे फिल्माने में 250 दिन लगे।
राणा दग्गुबाती इसी साल करेंगे मिहिका बजाज से शादी, पिता सुरेश बाबू ने दी जानकारी
यह फिल्म तमिल में 'कादन' और तेलुगु में 'अरान्या' नाम से रिलीज होगी।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)