हैदराबाद: अभिनेता राणा दग्गुबाती का कहना है कि 'अरण्य' के किरदार के साथ शुरुआत के दौरान जब उन्हें जंगल में अधिक वक्त बिताना पड़ा, तब उन्हें समझ आया कि जंगलों में रहने वाला व्यक्ति कैसा दिखना चाहिए। अभिनेता की आगामी फिल्म 'अरण्य' में किरदार के मानसिक एवं शारीरिक प्रयासों को वास्तविक बनाने के लिए उन्होंने खुद में बहुत सारे ट्रांसफॉर्मेशन किए।
राणा ने कहा, "जब मैंने किरदार के साथ सफर की शुरुआत की, तब मुझे जंगल में काफी वक्त बिताना पड़ता था और हाथियों के झुंड को देखते हुए मैं स्पष्ट होता गया कि जंगल में रहने वाला व्यक्ति कैसा होता है।"
'हाथी मेरे साथी' समाज को आईना दिखाती है : राणा दग्गुबती
यह फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी। तीनों फिल्मों में श्रिया पिलगांवकर और जोया हुसैन प्रमुख महिला किरदार में नजर आएंगी।
Latest Bollywood News