राम गोपाल वर्मा ने फिर छेड़ा श्रीदेवी का जिक्र
विवादों में रहने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर अभिनेत्री श्रीदेवी का जिक्र छेड़ा है...
मुंबई: विवादों में रहने वाले फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने इस बार ट्विटर पर अभिनेत्री श्रीदेवी की फोटो साझा की है। यह फोटो अभिनेत्री की 1994 में आई तेलुगू रोमांचक फिल्म 'गोविंदा गोविंदा' के सेट की है, जिसमें अक्कीनेनी नागार्जुन और श्रीदेवी मुख्य किरदार में थें।
ट्वीट के जरिए इस फोटो को साझा करते हुए रामगोपाल ने लिखा, "मैं, श्रीदेवी और बालाजी 'गोविंदा गोविंदा' के शूट पर। यह 'सरकार-3' का गाना नहीं है। यह एक तेलुगू फिल्म का नाम है।"
'गोविंदा गोविंदा' फिल्म में श्रीदेवी का किरदार बेहद मजबूत था और इसमें परेश रावल और कोटी श्रीनिवासा राव भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। आपको बता दें रामगोपाल वर्मा श्रीदेवी को लेकर पहले भी विवादों में रह चुके हैं।
रामू ने अपनी आत्मकथा 'गन्स एंड थाइज' में पूरा एक अध्याय श्रीदेवी के नाम किया है। किताब के नाम के पीछे रामू ने तर्क दिया था कि फिल्म 'दीवार' में अमिताभ के हाथ में पकड़ी 'गन' और फिल्म 'हिम्मतवाला' में श्रीदेवी की 'जांघ' देखकर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने की प्रेरणा मिली थी।
इतना ही नहीं एक कार्यक्रम में राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के लिए अपने प्रेम का इजहार करते हुए कहा था कि 'यह प्रेम का आकर्षण था। मैं उत्साहित था लेकिन यह मेरी फीलिंग्स थी। जो किसी के लिए भी हो सकती है चाहे वह कोई सामान्य व्यक्ति हो या सेलिब्रिटी हो, आप उस फीलिंग्स का बहुत आनंद उठाते हैं, यह किसी नशे जैसा है।'
पुस्तक में रामगोपाल ने ये भी लिखा था कि वह उनके पति बोनी कपूर को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी को बोनी के घर में चाय बनाते देखकर मैं बहुत निराश हुआ था। मैं उन्हें माफ नहीं करूंगा क्योंकि उन्होंने परी को स्वर्ग से रसोई में ला दिया।'