A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म 'शशिकला' की घोषणा की

राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म 'शशिकला' की घोषणा की

फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शशिकला' की घोषणा की है।

<p>ram gopal verma</p>- India TV Hindi ram gopal verma

नई दिल्ली: फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और उनकी करीबी सहयोगी शशिकला के जीवन पर आधारित बायोपिक 'शशिकला' की घोषणा की है।

वर्मा ने जयललिता और शशिकला की तस्वीर वाला एक पोस्टर साझा किया जिसमें लिखा था, "निर्दयी पुरुषों, जेलों और मन्नारगुडी गिरोहों के खिलाफ एक रिश्ते की कहानी। 'शशिकला'। प्रेम खतरनाक रूप से राजनीतिक है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म।"

उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "खुशी के साथ ऐलान कर रहा हूं। बहुत जल्द आ रही है।"

फिलहाल फिल्म के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। 

Latest Bollywood News