A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राम गोपाल वर्मा को क्यों है यकीन कि 'वीरप्पन' होगी बड़ी हिट, जानिए

राम गोपाल वर्मा को क्यों है यकीन कि 'वीरप्पन' होगी बड़ी हिट, जानिए

हाल ही में फिल्म विरप्पन का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसके निर्देशक राम गोपाल वर्मा को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। उन्हें लगता है ये बड़ी हिट साबित हो सकती है।

veer- India TV Hindi veer

नई दिल्ली: राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म 'किलिंग विरप्पन' इस साल की शुरुात में रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों से काफी सरहाना हासिल हुई। फिल्म की सफलता से खुश राम गोपाल वर्मा ने अब इसका हिन्दी संस्करण भी बनाया है। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में इसे बड़े बजट के साथ बनाया है। राम गोपाल ने कहा, "मैं जानता हूं मेरी पिछली फिल्में फ्लॉप साबित हुई हैं लेकिन इस पर मुझे पूरा भरोसा है। मुझे लगता है यह हिट रहेगी।" वीरप्पन के बारे में रामू ने आगे कहा, "वह एक ऐसा आदमी था जिसे मारने में 20 साल लग गए. इस बीच, इस चंदन तस्कर ने 97 पुलिस वालों, 184 नागरिकों और 900 हाथियों को मारा. इस काम के लिए वाकई हिंसक दिमाग और क्रूरता चाहिए।"

इसे भी पढ़े:- छोटा राजन का बॉलीवुड से रहा है पुराना नाता

इस फिल्म में विरप्पन के किरदार के लिए रामू ने किसी बड़े अभिनेता को लेने की बजाय इसके लिए ऑडिशन्स रखवाए थे। जिसके बाद उन्होंने संदीप भरद्वाज को इस किरदार के लिए चुना।

राम गोपाल वर्मा कहते हैं, कि इस फिल्म के लिए हम जाने माने चेहरे को ले लेते तो यह फ़िल्म वीरप्पन के बारे में न होकर उनके बारे में हो जाती जो हम नहीं चाहते थे।"

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह काफी शानदार और दिख रहा है और इसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि फिल्म से उम्मीदें लगाई जा सकती हैं कि यह पर्दे पर सफल साबित होगी। फिल्म में लिजा रे, सचिन जोशी और उषा जाधव मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उषा, विरप्पन की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

अगली स्लाइड में देखिए फिल्म का ट्रेलर:-

Latest Bollywood News