A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड राम गोपाल वर्मा का ट्वीट, महिलाओं को होना चाहिए सनी लियोन की तरह

राम गोपाल वर्मा का ट्वीट, महिलाओं को होना चाहिए सनी लियोन की तरह

राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब महिला दिवस के खास मौके पर राम गोपाल ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कुछ ट्वीट्स कर सभी को खास दिन की बधाई तो लेकिन इसमें उनका एक अजीब अंदाज

sunny gopal- India TV Hindi sunny gopal

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब महिला दिवस के खास मौके पर राम गोपाल ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके कारण वह सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कुछ ट्वीट्स कर सभी को खास दिन की बधाई तो लेकिन इसमें उनका एक अजीब अंदाज सामने आया। उन्होंने अपने इन ट्विट्स में सभी को सनी लियोन जैसे बनने के लिए भी कहा है। रउन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा, "मेंस डे कभी नहीं मनाया जाता क्योंकि साल के सभी दिन पुरुषों के होते हैं और महिलाओं का सिर्फ एक ही दिन?

राम गोपाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कई ट्वीट्स किए जिनमें उन्होंने लिखा, "वुमेन्स डे को मेंस डे कहा जाना चाहिए क्योंकि इस दिन को महिलाओं से पुरुष सेलिब्रेट करते हैं।" उन्होंने कहा, "मै चाहता हूं कि महिलाएं पुरषों को ऐसी खुशी दें जैसी सनी लियोन देती हैं।"

इस ट्वीट के बाद से वर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सनी को लेकर किए गए कही गई बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है।

राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सरकार 3' को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, यामी गौतम और अमित साध मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Latest Bollywood News