दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलता जा रहा है। भारत में इस वायरस की चपेट में 1834 लोग आ चुके हैं। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं। कनिका कपूर के बाद फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर अपने फैन्स को जानकारी दी की वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद उनके फैन्स परेशान हो गए। मगर बाद में उन्होंने बताया की यह मजाक था।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया-मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हूं।
इसके कुछ मिनटों बाद ही उन्होंने ट्वीट किया- निराश करने के लिए माफी चाहता हूं लेकिन अब उन्होंने बताया कि यह अप्रैल फूल जोक था। यह उनकी गलती है मेरी नहीं।
राम गोपाल वर्मा इस परिस्थिति को हल्का करने की कोशिश कर रहे थें। उन्होंने लिखा- मैं सिर्फ इस परिस्थिति को हल्का करना चाह रहा था लेकिन यह जोक मुझ पर था। मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहता था। अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं आपसे माफी मांगता हूं।
आपको बता दें राम गोपाल वर्मा ने कुछ दिन पहले कोरोना वायरस पर एक गाना शेयर किया था। उन्होंने यह गाना गाने के साथ इसके बोल भी लिखे हैं।
Latest Bollywood News