A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अब गुजराती बिजनेसमैन बनने जा रहे हैं राजकुमार राव

अब गुजराती बिजनेसमैन बनने जा रहे हैं राजकुमार राव

राजकुमार राव इन दिनों फिल्मकार मिखिल मुसाले के निर्देशन में बन रही फिल्म अपनी अगली फिल्म 'मेड इन चाइना' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि मिखिल की फिल्म 'रोंग साइड राजू' को गुजराती भाषा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। अब वह मैडोक फिल्म्स निर्माण से बॉलीवुड में भी कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

Rajkummar Rao- India TV Hindi Rajkummar Rao

मुंबई: बॉलीवुड के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों फिल्मकार मिखिल मुसाले के निर्देशन में बन रही फिल्म अपनी अगली फिल्म 'मेड इन चाइना' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि मिखिल की फिल्म 'रोंग साइड राजू' को गुजराती भाषा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। अब वह मैडोक फिल्म्स निर्माण से बॉलीवुड में भी कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इसकी शूटिंग अहमदाबाद और चीन में होगी। 'मडोक फिल्म्स' के दिनेश विजन ने अपने एक बयान में कहा, "राजकुमार के साथ मैंने सबसे पहले 'स्त्री' में काम किया।“

उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा से जानता था कि वह एक अच्छा अभिनेता है, लेकिन फिल्म में उनके अभिनय ने मुझे बोल्ड कर दिया। 'स्त्री' के समय ही मैंने राजकुमार को 'मेड इन चाइना' की कहानी सुनाई और उन्होंने तुरंत हां बोल दिया।" हालांकि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

इस फिल्म में गुजरात के एक संघर्षशील व्यापारी की कहानी बताई गई है। इसमें उसके एक सफल उद्यमी बनने का सफर दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इसके अलावा राजकुमार राव इन दिनों ‘मेंटल है क्या’ की तैयारियों में भी काफी व्यस्त चल रहे हैं।

Latest Bollywood News