A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ऐलान: राजनीति में आने को तैयार हैं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, बनाएंगे अपनी पार्टी

ऐलान: राजनीति में आने को तैयार हैं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, बनाएंगे अपनी पार्टी

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहते जे. जयललिता के निधन के बाद तमिल राजनीति में एक खालीपन सा छा गया था।

rajinikanth- India TV Hindi Image Source : PTI rajinikanth

नई दिल्ली: टॉलीवुड के थलाइवा यानी बॉस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान कर दिया है। जल्द ही वे अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे। रजनीकांत एक अभिनेता के तौर पर तो लोगों के दिलों में लंबे समय से राज कर रहे हैं, अब देखना होगा राजनेता के तौर पर उनकी पारी कैसी रहती है। रजनीकांत ने रविवार को ऐलान किया कि वह अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अभिनेता ने कहा कि उनकी पार्टी स्थानीय निकाय चुनाव में नहीं लड़ेगी।

रजनीकांत की फिल्मों में आने की खबरें काफी पहले से आ रही थीं। कुछ वक्त पहले ही रजनीकांत ने कहा था ‘राजनीति में हम नए नहीं हैं लेकिन, चिंतन-मनन की जरूरत है. जब युद्ध होगा तो हम देखेंगे और यह युद्ध और कुछ नहीं चुनाव है।’ रजनीकांत का कहना था कि ‘एक व्यक्ति को युद्ध जीतना होता है. युद्ध जीतने के लिए बहादुरी पर्याप्त नहीं है, रणनीति की जरूरत भी होती है।’

अब नए साल के मौके पर रजनीकांत ने अपने फैंस को एक तोहफा जरूर दे दिया है। रजनीकांत लगातार अपने प्रशंसकों से मुलाकात कर रहे थे।

तमिलनाडु में पहले भी फिल्मों के लोग राजनीति में उतरे हैं और जितना वो फिल्मों में हिट रहे हैं राजनीति में भी उनका उतना ही दबदबा रहा है। तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता इसका उदाहरण हैं। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहते जे. जयललिता के निधन के बाद तमिल राजनीति में एक खालीपन सा छा गया है। इसी खालीपन को देखकर तमिल राजनीति में कमल हासन से लेकर रजनीकांत तक के आने की चर्चा हो रही थी।  लेकिन अब रजनीकांत ने राजनीति में आने का ऐलान करके सभी चीजें साफ कर दी हैं।​

Latest Bollywood News