A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड रजनीकांत की 'बाशा' होगी अमेरिका के सबसे बड़े फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित

रजनीकांत की 'बाशा' होगी अमेरिका के सबसे बड़े फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित

रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होना उनके फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। पिछले कुछ समय से उनकी तमिल हिट फिल्म 'बाशा' को लेकर एक बार फिर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन अब खबर आई है कि इसे फैन्टेस्टिक फिल्म फेस्ट के 12वें संस्करण में प्रदर्शित...

rajinikanth- India TV Hindi rajinikanth

चेन्नई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का रिलीज होना उनके फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता। पिछले कुछ समय से उनकी तमिल हिट फिल्म 'बाशा' को लेकर एक बार फिर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन अब खबर आई है कि इसे  फैन्टेस्टिक फिल्म फेस्ट के 12वें संस्करण में प्रदर्शित किया जा रहा है। इस बात की घोषणा सोमवार को की गई। बता दें कि 'बाशा' में रजनीकांत एक ऑटो रिक्शा चालक और डॉन की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। 'बाशा' का डिजिटल संस्करण महोत्सव में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि फैन्टेस्टिक फिल्म फेस्ट अमेरिका का सबसे बड़ा फिल्म महोत्सव है, जिसमें दुनियाभर की हॉरर, काल्पनिक, विज्ञान पर आधारित और भारधाड़ से भरपूर फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं। समारोह में कुछ वर्षो से भारतीय लोकप्रिय फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है। पिछले वर्ष कमल हासन की तमिल फिल्म 'आलावन्धन' की स्क्रीनिंग की गई थी, जिसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी।

बयान के मुताबिक, समारोह में 'बाशा' की स्क्रीनिंग 24 सितंबर और 26 सितंबर को की जाएगी। इस वर्ष समारोह का आयोजन 21 से 28 सितंबर के बीच होगा। सुरेश कृष्ण के निर्देशन में फिल्म 'बाशा' को रजनीकांत के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म माना जाता है। (RK स्टूडियो में लगी आग का बनाया गया कार्टून, भड़क पड़े ऋषि कपूर)

Latest Bollywood News