नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता राजेश खन्ना का 29 दिसंबर को 74वां जन्मदिन है। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी बेहतरीन फिल्मों के जरिए वह आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था, उन्होंने बाद में अपने अंकल के कहने पर अपना नाम बदल लिया। एक दौर था जब सुपरस्टार राजेश खन्ना के बाहर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए लाइनें लगाकर खड़े रहा करते थे। उनका करिश्मा ही कुछ ऐसा था कि उनका हर अंदाज दर्शकों को अपना दीवाना बना लेता था।
इसे भी पढ़े:-
उस दौर में राजेश खन्ना के लिए एक कहावत काफी मशहुर हुई थी, "ऊपर आका और नीचे काका।" राजेश खन्ना को प्यार से काका पुकारा जाता था। 1969 से 1975 का वक्त काका के नाम कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उस दौर में पैदा होने वाले ज्यादातर लड़कों का राजेश रखा गया था। तो वहीं लड़कियों पर भी राजेश खन्ना की दीवानगी इस कदर थी कि वह उन्हें खून से खत लिखा करती थीं।
उस दौर में छपी एक मैगजीन में लिखा गया था कि लड़कियां पर काका का जुनून इस कदर सवार था कि वह उनकी तस्वीर से ही शादी कर लेती थीं और उनकी कार की धूल से अपनी मांग भरा करती थीं। राजेश खन्ना कहीं भी अपनी सफेद कार में जाते थे। उनकी यह कार जहां भी रुकती थी लड़कियां उस पर इतनी किस (KISS) कर लेती थीं कि वह सफेद से गुलाबी हो जाती थी।
राजेश खन्ना जब फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तब भी वह निर्माताओं के पास इतनी मंहगी कार जाते थे, जो उस दौर के किसी हीरो के पास भी नहीं होती थी।
Latest Bollywood News