नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना आज बेशक हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन वह अपने सदाबाहर किरदारों और नग्मों के जरिए हमेशा ही अपने चाहनेवालों के दिलों में जिंदा रहेंगे। काका नाम से भी पहचान बनाने वाले राजेश खन्ना का निधन आज ही दिन वर्ष 2012 में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म 'आखिर खत' से की थी। काका ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को बखूबी पर्दे पर उतारा है। उन पर फिल्माए गाने आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हैं। फिल्मों में काका का रोमांटिक अंदाज आज भी कई लड़कियों को उनका दीवाना बना देते हैं। आज उनकी छठी पुण्यतिथि के मौके पर एक बार फिर से उन्हें याद करते हुए कुछ बेहतरीन नग्में हम आपके सामने पेश करने जा रहे हैं।
मेरे सपनों की रानी
ये रेश्मी जुल्फें
ये जो मोहब्बत है
यूं ही तुम मुझसे
कोरा कागज था मन मेरा
गुनगुना रहे हैं भवरे
एक अजनबी हसीना से
कहीं दूर जब दिन ढ़ल जाए
ओर मेरे दिल के चैन
इतना तो याद है मुझे
Latest Bollywood News