Raj Kundra Case: पॉर्न फिल्म रैकेट में राज कुंद्रा को राहत नहीं है, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा | LIVE
पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा की आज पुलिस कस्टडी खत्म हो गई थी। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज राज कुंद्रा को फिर से कोर्ट में पेश किया था।
पॉर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा की आज कस्टडी खत्म हो रही है। पुलिस आज राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश करेगी और उनकी कस्टडी बढ़ाने के लिए अपील करेगी। क्राइम ब्रांच को अब भी कुंद्रा के मनी ट्रेल, पैसों के सोर्स और उसके रूट का पता लगाना है। इसके अलावा कुंद्रा के सीक्रेट लॉकर से सीज के दस्तावेंजों की भी जांच करनी है। और ऐसे में कुंद्रा की कस्टडी मिलना बेहद जरूरी है।
Live updates : Raj Kundra Pornography Case Live Update
- July 27, 2021 7:31 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की है। मुंबई के सेशन कोर्ट में ये अर्जी शर्लिन ने दायर की है। अर्जी पर आज सुनवाई होने की संभावना है, क्राइम ब्रांच ने शर्लिन को आज पूछताछ के लिए भेजा समन भेजा है।
रिपोर्ट- जेपी सिंह
- July 27, 2021 1:13 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पॉर्न फिल्म रैकेट में राज कुंद्रा को राहत नहीं है, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
पॉर्न फिल्म केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब से थोड़ी देर पहले कुंद्रा को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया।
कोटक और सिटी बैंक में कुंद्रा के अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। राज कुंद्रा के कोटक बैंक अकाउंट में 1.13 करोड़ जमा हैं, सूत्रों की मानें तो एप्पल से कुंद्रा को 1.64 करोड़ की पेमेंट मिली थी।
राज कुंद्रा के सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट एकाउंट फ्रीज़ कर दिए गए है। क्राइम ब्रांच ने इस केस से जुड़े तमाम उन विक्टिम्स से अपील की है जो अभी तक सामने नहीं आये है। एक विक्टिम 26 जुलाई को क्राइम ब्रांच के सामने आई है और उसने अपना स्टेटमेंट भी क्राइम ब्रांच को दिया है।
- July 27, 2021 1:06 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
शर्लिन चोपड़ा ने दायर की अग्रिम जमानत के लिए अर्जी
अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने मुम्बई के सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दायर की है। अर्जी पर आज सुनवाई होने की संभावना है। क्राइम ब्रांच ने शर्लिन को आज पूछताछ के लिए समन भेजा था।
- July 27, 2021 12:57 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
राज कुंद्रा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पॉर्नोग्राफी रैकेट मामले में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और रयान थोरपे को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
- July 27, 2021 9:20 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
गुजरात के एक व्यापारी ने राज कुंद्रा पर लगाया ठगी का आरोप, पुलिस जांच कर दर्ज करेगी FIR
गुजरात के अहमदाबाद के एक व्यापारी ने मुंबई अपराध शाखा और साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि उसे एक ऑनलाइन क्रिकेट स्किल-आधारित गेम के लिए डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के बहाने व्यवसायी राज कुंद्रा की फर्म द्वारा 3 लाख रुपये की ठगी की गई है। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस शिकायत की पुष्टि कर रही है और उसके अनुसार एफआईआर दर्ज करने पर फैसला करेगी।
(इनपुट-पीटीआई)
- July 27, 2021 9:12 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
पॉर्नोग्राफी रैकेट के सामने आते ही राज कुंद्रा ने बदले से फोन नंबर
केस के मद्दनेजर मुंबई पुलिस की जांच में खुलासा में खुलासा हुआ है कि फरवरी में पॉर्नोग्राफी रैकेट के सामने आते ही राज कुंद्रा ने बदले फोन नंबर बदले थे।
- July 27, 2021 9:12 AM (IST) Posted by Himanshu Tiwari
राज कुंद्रा की शिल्पा शेट्टी के साथ हुई थी जोरदार बहस
शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा और राज के जुहू वाले घर पर छापा मारा था। वहां पुलिस राज कुंद्रा को भी अपने साथ लेकर गई थीं। सूत्रों से पता लगा है कि इस दौरान शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा में खूब बहसबाजी हुई। शिल्पा ने राज से कई सवाल चिल्ला कर पूछे। शिल्पा ने राज कुंद्रा से कहा कि उन्हें ये सब करने की क्या जरूरत थी। इस वजह से परिवार की बदनामी हो रही है। इंडस्ट्री में उनका एंडोर्समेंट टूट रहा है। राज कुंद्रा ने शिल्पा को कुछ समझाने की कोशिश की लेकिन शिल्पा काफी गुस्से में थी। आखिर में क्राइम ब्रांच की टीम ने बीच बचाव किया।