मुंबई: ‘मिस्टर एंड मिसेज अय्यर’, ‘झंकार बीट्स’ और ‘चमेली’ के अभिनेता राहुल बोस का कहना है कि उन्हें ‘दिल धड़कने दो’ की कहानी काफी पसंद आई इसलिए वह इस फिल्म में काम करने को सहमत हुए।
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 47 वर्षीय राहुल को अपना किरदार काफी रोमांचक लगा। इस फिल्म की कहानी एक पानी के जहाज पर उलझनों में फंसे एक पंजाबी परिवार के इर्द गिर्द घूमती है।
राहुल ने एक बयान में कहा, ‘‘पहली बात तो फिल्म में मेरा किरदार काफी रोमांचक और महत्वपूर्ण है। दूसरी बात जोया के साथ काम करने का अनुभव ही अलग है। वह पिछले 23 साल से मेरी अच्छी दोस्त है।’’ उन्होंने कहा कि वह उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘लक बाय चांस’ के समय से ही पसंद करते हैं और उनके काम से प्रभावित हैं। सबसे मुख्य बात मुझे इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई।
‘दिल धड़कने दो’ में अनिल कपूर, शेफाली शाह, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और फरहान अख्तर भी हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
Latest Bollywood News