नई दिल्ली: अक्सर किसी किसी टीवी अभिनेत्री या बॉलीवुड अभिनेत्री का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करके उल्टे सीधे पोस्ट करने की खबरें आती रहती हैं, इस बार हैकिंग का शिकार बनी हैं अभिनेत्री राधिका आप्टे। मांझी एक्ट्रेस राधिका का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। अकाउंट हैक होने की खबर राधिका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। राधिका ने ट्विटर पर लिखा है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है और कोई भी उन्हें मैसेंजर पर मैसेज ना करे। यह सब 26 अगस्त यानी शनिवार के दिन हुआ।
नहाते वक्त डरीं राधिका आप्टे
इससे पहले एक्ट्रेस नेहा शर्मा का अकाउंट हैक किया गया था। हैकर्स ने नेहा के अकाउंट से महिलाओं की न्यूड पिक्चर भी शेयर की थी। टीवी अभिनेत्री निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया गया था।
निया शर्मा का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, हैकर्स पर भड़कीं निया
बात करें राधिका की फिल्मों की तो फिलहाल वह सैफ अली खान के साथ फिल्म 'बाजार' की शूटिंग में बिजी हैं। इससे पहले राधिका रजनीकांत के साथ फिल्म कबाली और हिंदी फिल्म पार्च्ड में नजर आई थीं।
Latest Bollywood News