मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और फिल्मकार आर. बाल्की की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ है। बिग बी को लगभग उनकी हर फिल्म में देखा जाता है, चाहे वह किसी छोटी सी भूमिका में ही क्यों न हो। बाल्की का कहना है कि अमिताभ से उन्हें बहुत प्यार है और लगभग हर दिन एक पटकथा के साथ उनसे संपर्क करते हैं। बहरहाल, उन्होंने उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिसमें उनके बिग बी के साथ फिल्म करने की बात कही जा रही है। बता दें कि बाल्की ने अमिताभ के साथ फिल्म ‘चीनी कम’, ‘पा’ और ‘शमिताभ’ में जैसी फिल्मों में काम किया है।
आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई बाल्की की फिल्म ‘पैडमैन’ में भी बिग बी को एक अतिथि की भूमिका में देखा जाने वाला है। पिछले कुछ दिनों से बाल्की के एक बार फिर ‘पीकू’ अभिनेता के साथ आने की खबरें थीं लेकिन निर्देशक ने इसे खारिज कर दिया। बाल्की ने कहा, ‘‘मैंने एक फिल्म के लिए श्री बच्चन से संपर्क किया था। लेकिन जो भी आप इन दिनों सुन रहे हैं वह सच नहीं है, वह सब अफवाहें हैं। ऐसा कुछ नहीं हो रहा। जिस फिल्म के बारे में लोग बात कर रहे हैं वह मेरी नहीं, मेरे एक दोस्त की है। मैं बस उनकी मदद कर रहा हूं, मैं प्रत्यक्ष रूप से उससे जुड़ा नहीं हूं।’’
उन्होंने आगे कहा कि उनके पास अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए कई विचार हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कुछ लिखा नहीं हैं। साथ ही निर्देशक को उम्मीद है कि बड़े पर्दे पर आज रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पैडमैन’ को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। गौरतलब है कि ‘पैडमैन’ तमिलनाडु के अरुणाचलम मुरुगनंतम की कहानी है जिसने ग्रामिण महिलाओं के लिए सस्ते सेनेटरी नैपकिंस बनाए। फिल्म में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Latest Bollywood News