'मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता...हौसलों से उड़ान होती है'...ये कहावत पढ़ने में जितनी आसान लगती है उतना ही इसे साकार रूप देना मुश्किल है। लेकिन हाल ही में इस कहावत को जीवंत किया है कि मनिंदर सिंह (मनिंदर ब्लिंग) ने। मनिंदर का बचपन से ही सपना सिंगर बनने का था। उन्होंने इस सपने को पाने के लिए कड़ी मेहनत की और हाल ही में उनका पहला गाना 'अचीव' (Achieve) रिलीज हो गया है।
ये गाना यू ट्यूब पर रिलीज हुआ है। इस गाने को रिलीज हुए चंद घंटे ही हुए हैं और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। यहां तक कि लोग गाने की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। मनिंदर का पहला गाना इरोज नाउ के बैनर तले रिलीज हुआ है।
'अचीव' (Achieve) गाने को खुद मनिंदर सिंह ने गाया है जबकि म्यूजिक मनिंदर के करीबी इंदी सिंह ने दिया है। इस गाने के वीडियो में मनिंदर डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। खास बात है कि मनिंदर ने गाने की कोई भी प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्होंने घर में गानों को सुनकर ही खुद को ट्रेंड किया और सिंगिग की बारीकियां सीखीं।
पंजाबी सिंगर मनिंदर की निजी जिंदगी की बात करें तो वो एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ये मुख्य रूप से दिल्ली के ही रहने वाले हैं। इनका जन्म 1987 में हुआ था। इनके पिता मोटर मैकेनिक है। अपने सपने को साकार करने के लिए मनिंदर ने 10 साल तक संघर्ष किया। टिफिन सर्विस, रियल स्टेट हाउजिंग में नौकरी यहां तक कि खुद ऊबर में कार ड्राइविंग भी की। लेकिन किस्मत को भी शायद मनिंदर को शोहरत की उन बुलंदियों तक पहुंचाना था जहां पर पहुंचने का सपना मनिंदर लंबे वक्त से देख रहे थे। इस सपने को साकार करने में मनिंदर का साथ इंदी सिंह, मोन्टी लव और सुशील बड़ाना ने दिया।
आपको बता दें, गाना गाने के अलावा मनिंदर फिटनेस फ्रीक भी हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं।
Latest Bollywood News