Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुडपुलवामा हमले में शहीद जवान के भाई ने अक्षय कुमार का किया शुक्रिया, कहा- उन्होंने बहुत मदद की
पुलवामा हमले में शहीद जवान के भाई ने अक्षय कुमार का किया शुक्रिया, कहा- उन्होंने बहुत मदद की
पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए कई बॉलीवुड सिलेब्स आगे आए। अक्षय कुमार ने शहीदों के परिवार को 5 करोड़ रुपये की मदद की थी।
पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए कई बॉलीवुड सिलेब्स आगे आए। अक्षय कुमार ने शहीदों के परिवार को 5 करोड़ रुपये की मदद की थी। इसी हमले में शहीद हुए जीत राम गुर्जर की पत्नी सुंदरी गुर्जर को हाल ही में अक्षय द्वारा दिए गए 15 लाख रुपए मिले हैं।
एक अखबार से बात करते हुए जीत राम के छोटे भाई विक्रम सिंह ने अक्षय का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने बताया कि जीत राम उनके परिवार में कमाने वाले एकमात्र शख्स थे। उन्होंने कहा- ''हम बहुत गरीब हैं। जीत हमारे परिवार में कमाने वाले एकमात्र शख्स थे। हमारे परिवार को इन पैसों की बहुत ज़रूरत थी।''
उन्होंने कहा कि हमारे पास कोई घर नहीं है। जीत के जाने के बाद हमारा परिवार फिर गरीब हो गया।
जीत अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। जीत के माता-पिता भी उनकी ही कमाई पर निर्भर थे।
आपको बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी को सीआरपीएफ की बस से टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम 40 जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहमम्द के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक कर दिया था। इसमें करीब 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।