A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Psycho Saiyaan: प्रभास और श्रद्धा ही नहीं, इस सिंगर की भी हो रही है खूब चर्चा, जानें वजह

Psycho Saiyaan: प्रभास और श्रद्धा ही नहीं, इस सिंगर की भी हो रही है खूब चर्चा, जानें वजह

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। मूवी का पहला गाना 'साइको सईयां' रिलीज हो चुका है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है।

<p>Dhvani Bhanushali with Prabhas and Shraddha Kapoor</p>- India TV Hindi Dhvani Bhanushali with Prabhas and Shraddha Kapoor

नई दिल्ली: महज 13 साल की उम्र में गायकी की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते लोगों के दिलों में अपनी सुरीली आवाज से जगह बना ली.. हम बात कर रहे हैं ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) की, जिनके बारे में आज कल चर्चा होना आम बात हो गई है। 'वास्ते' एल्बम से रातोंरात सफलता हासिल करने वाली ध्वनि इन दिनों 'साहो' (saaho) मूवी की वजह से सुर्खियों में हैं। प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है और मूवी का पहला गाना 'साइको सईयां' (Psycho Saiyaan) लोगों की जुबां पर चढ़ गया है। इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने ही आवाज दी है और खास बात यह भी है कि इस गाने के तेलुगु, तमिल और मलयालम वर्जन को भी ध्वनि ने ही गाया है। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि 'साइको सईयां' गाने को चार अलग भाषाओं में भी गाया गया है, जिनमें ध्वनि ने ही अपनी आवाज दी है। हालांकि, हर गाने में मेल सिंगर अलग-अलग हैं। इस ट्रैक को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। 

आपको बता दें कि ध्वनि भानुशाली इसके पहले 'सत्यमेव जयते', 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' और 'वीरे दी वेडिंग' जैसी फिल्मों में भी गा चुकी हैं। आपको शायद ही पता होगा कि ध्वनि ने कई साल पहले ही यूट्यूब पर अपना चैनल शुरू किया था। वह हिंदी और इंग्लिश में गाने गाती थीं और अपने चैनल पर वीडियो शेयर करती थीं। वहीं से ही उन्हें लोकप्रियता हासिल होनी शुरू हुई, लेकिन 'वास्ते' गाने में लोगों को उनकी आवाज इतनी पसंद आई कि अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। 

ध्वनि सिंगिंग के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इसके अलावा वह अपनी सिंगिंग के वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि ध्वनि यूथ आइकॉन भी बन चुकी हैं और लोग उनकी आवाज के कायल हैं। 

'साइको सईयां' में भी ध्वनि की आवाज को पसंद किया जा रहा है और यूट्यूब पर वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। अब देखना होगा कि फिल्म के बाकी गानें कितना धमाल मचाएंगे। 

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

Also Read: 

15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 3 बड़े स्टार की फिल्में, प्रभास, अक्षय और जॉन में कौन मारेगा बाजी?

अब कगंना रनौत ने तापसी पन्नू को दी सलाह- मजाक उड़ाने के बाद रिेएक्शन के लिए रहें तैयार

दिव्यांका त्रिपाठी ने बीमार पति विवेक दाहिया के साथ हॉस्पिटल में ही केक काटकर मनाई एनिवर्सरी, देखें तस्वीरें

Latest Bollywood News

Related Video