प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 1 दिसंबर को जोधपुर में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी कर चुके हैं। इसके बाद 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी होगी। इसके पहले 30 नवंबर को संगीत सेरेमनी हुई थी, जिसमें लड़केवाले और लड़कीवालों ने एक-दूसरे को टक्कर दी थी। 1 दिसंबर को दोनों परिवारों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया।
टीम को P और N में बांटा गया। दोनों के बीच लिमिटेड ओवर मैच हुआ। निक ने भी कुछ समय के लिए इस मैच में हिस्सा लिया।
Priyanka Chopra's Instagram Story
Priyanka Chopra's Instagram Story
आपको बता दें कि प्रियंका और निक की क्रिश्चियन वेडिंग हो गई है। वॉग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
वॉग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- 'प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने वेस्टर्न सेरेमनी में शादी कर ली। दूल्हे और दुल्हन ने Ralph Lauren पहना था और उनके वेडिंग बैंड्स Chopard के थे। केविन, जो और सिद्धार्थ चोपड़ा सेरेमनी में ग्रूम्समैन थे। कपल की हिंदू सेरेमनी रविवार को होगी।''
कई मेहमान पहुंचे जोधपुर
शुक्रवार को मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जोधपुर पहुंचे थे। वहीं, शविवार की सुबह आकाश अंबानी, उनकी मंगेतर श्लोका महेता और ईशा अंबानी के मंगेतर आनंद पीरामल भी जोधपुर पहुंचे।