प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दिसंबर 2018 में जोधपुर में शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकी शादी साल 2018 की चर्चित शादियों में से एक थी। उनकी शादी क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। उसके बाद उन्होंने तीन रिसेप्शन होस्ट किया था। उन्होंने अपनी शादी को प्राइवेट रखा था और ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया था और इस बात से प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा नाराज़ हो गई थीं।
अपने हनीमून और यूएसए में चौथे रिसेप्शन के बाद प्रियंका ने The Ellen Degeneres Show में शिरकत की और अपनी शादी के बारे में बातें की।
प्रियंका और निक की शादी में बस उनके कुछ करीबी शामिल हुए थे। इस बारे में प्रियंका ने शो में कहा- ''हमारी शादी तीन दिन तक चली थी। एक दिन क्रिश्चियन सेरेमनी, एक दिन हिंदू सेरेमनी और एक दिन हिंदू शादी के रीति-रिवाज चले थे।''
''आमतौर पर भारतीय शादियों में हज़ारों लोग होते हैं, लेकिन हमारे में बस 200 लोग थे, जिसमें परिवार के लोग थे। हम दोनों का परिवार बहुत बड़ा है।''
प्रियंका ने कहा कि हमने ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया था क्योंकि हम इसे इंटिमेट रखना चाहते थे। ''हम इसे परिवार तक सीमित रखना चाहते थे।''
प्रियंका ने आगे बताया कि ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाने से उनकी मम्मी नाराज़ हो गई थीं। ''मेरी मम्मी पूरे समय मुझसे बहुत नाराज़ थीं। वह कह रही थीं मुझे 150,000 लोगों के लिए एक और पार्टी रखनी होगी। मैं कैसे अपने जूलर, हैयर ड्रेसर को इन्वाइट नहीं कर सकती।''
प्रियंका और निक ने 1 और 2 दिसंबर को जोधपुर में शादी की थी। फिलहाल दोनों यूएसए में हैं।
प्रियंका जल्द सोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग शुरू करेंगी।
Also Read:
Happy Birthday Preity Zinta: 34 लड़कियों को गोद ले चुकी हैं 'डिंपल गर्ल', जानें कुछ और दिलचस्प बातें
सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का नया पोस्टर हुआ रिलीज
कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ की स्कूल फोटोज सोशल मीडिया पर हुई वायरल, देखें तस्वीरें
Latest Bollywood News