वैलेंटाइन डे प्रियंका के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाए निक तो यूं दिया एक्ट्रेस को सरप्राइज
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। उन्होंने बताया कि इस बार वैलेंटाइन डे पर निक उनके साथ नहीं थे, लेकिन...
14 फरवरी को हर किसी ने अपने प्यार का इजहार किया। अपने खास को और भी ज्यादा स्पेशल फील कराया। किसी ने प्रपोज किया तो कोई अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को घुमाने लेकर गया। बॉलीवुड हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात बयां की, लेकिन प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि इस खास दिन पर उनके पति निक जोनस उनके साथ नहीं थे। इसलिए दोनों इस स्पेशल दिन को सेलिब्रेट नहीं कर पाए। हालांकि, निक ने प्रियंका को उदास नहीं होने दिया और उन्हें एक ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखकर अभिनेत्री दंग रह गईं।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इसमें वो सोफे पर बैठी हुई हैं और उनका पूरा कमरा गुलाब के फूल से भरा हुआ है। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है- "काश तुम यहां होते निक।" इसके बाद उन्होंने मजाक में कहा- "कुछ गुलाब के फूल।"
जब प्रियंका चोपड़ा के लिए ऋतिक रोशन बने एक रियल लाइफ सुपर हीरो
इससे पहले प्रियंका ने निक के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की और लिखा- "मेरे हमेशा के वैलेंटाइन। आई लव यू।" इस पोस्ट पर निक ने कमेंट बॉक्स में कई सारे दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
आधिकारिक रूप से लेखिका बनीं प्रियंका
सिंगर और एक्टर के बाद अब प्रियंका हाल ही में आधिकारिक रूप से लेखिका भी बन गई हैं। उन्होंने अपनी पहली किताब ‘अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर’ (अपूर्ण संस्मरण) जारी की, जिसे उन्होंने ईमानदार, नैसर्गिक एवं अतिसंवेदनशील’ करार दिया है। करीब 60 बॉलीवुड एवं हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘‘करीब दो साल का समय लगा लेकिन मुख्य रूप से मैंने पृथकवास के दौरान लिखा, जब पिछले साल करीब छह महीने तक घर में रही। मेरी जिंदगी में पहली बार इतने समय तक एक स्थान पर रहने का मौका मिला।’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसने मुझे उस तरह की किताब लिखने का मौका दिया जैसी यह ईमानदार, नसैर्गिक एवं अतिसंवेदनशील है, बल्कि यह उससे भी ज्यादा है जैसा मैं शायद ही कभी लिख पाती। मैंने अपनी पूरी जिंदगी लिखी लेकिन कभी किताब नहीं लिखी। लिखना ऐसा कुछ है जिसके लिए मेरे मन में अगाध सम्मान है और मैं डरती भी थी, यह एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से मैं यह करना चाहती थी। मैं उन लोगों में हूं तो अपने डर को निकालना चाहते हैं और ऐसा करने का यह मेरा तरीका है।’’
संस्मरण में दावा किया गया है कि किताब यह प्रियंका के भारत में बिताए बचपन, अमेरिका में किशोरी के तौर पर बिताए समय, भारत में वापसी, सौंदर्य प्रतियोगिता में आने एवं कई प्रतियोगिताओं को जीतने एवं अभिनय के करियर पर प्रकाश डालेगी।
(PTI इनपुट के साथ)