A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जोनस ब्रदर्स की डॉक्यूमेंट्री के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से हाथ मिला सकती हैं प्रियंका चोपड़ा

जोनस ब्रदर्स की डॉक्यूमेंट्री के लिए अमेजन प्राइम वीडियो से हाथ मिला सकती हैं प्रियंका चोपड़ा

अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच कुछ परियोजनाओं को लेकर बातचीत हो रही है और जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

 Priyanka Chopra may collaborate with Amazon Prime Video for a Documentary on Jonas Brothers- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM Priyanka Chopra may collaborate with Amazon Prime Video for a Documentary on Jonas Brothers

अमेरिकी टेलीविजन शो 'क्वांटिको' की अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेजन प्राइम वीडियो के बीच कुछ परियोजनाओं को लेकर बातचीत हो रही है और जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने मंगलवार को बताया था कि जोनस ब्रदर्स (केविन, जो और निक) पर आधारित डॉक्युमेंट्री पर काम हो रहा है और अमेजन स्टूडियोज की प्रमुख जेनिफर साल्क ने इसका श्रेय प्रियंका को दिया और आगामी परियोजनाओं के बारे में संकेत दिए।

जेनिफर ने यहां आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में बताया, "मैं प्रियंका को बहुत पसंद करती हूं और उन्होंने निक जोनस से मेरा परिचय कराया। उन लोगों ने हमें एक वीडियो भेजा और हमने इसे तुरंत खरीद लिया।"

उन्होंने कहा, "मैं प्रियंका को पसंद करती हूं..तो आप आगामी समय में हमें प्रियंका के साथ और काम करते देख सकते हैं।"

जेनिफर ने कहा कि कुछ परियोजनाओं पर चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ ऐसी योजनाएं हैं लेकिन अभी हमने डील को अंजाम नहीं दिया है.. हम जल्द ही इस बारे में घोषणा करेंगे।"

जोनस ब्रदर्स की पर्दे के पीछे की जिंदगी को दर्शाती डॉक्युमेंट्री में करीब छह साल में आए बैंड के पहले सिंगल 'सकर' के बारे में भी दिखाया जाएगा। जिससे निक जोनस, केविन जोनस और जो जोनस ने वापसी की है।

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर ने 'द स्काई इज पिंक' की टीम के साथ शेयर की Beach Selfie

फरहान अख्तर ने किया कंफर्म, इस महीने कर सकते हैं शिबानी दांडेकर से शादी

'नागिन' एक्ट्रेस आरजू गोवित्रिकर ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस किया दर्ज

Latest Bollywood News