A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पिता के निधन के बाद 5 साल तक डिप्रेशन से जूझती रहीं प्रियंका चोपड़ा, इस फैसले ने बदली जिंदगी

पिता के निधन के बाद 5 साल तक डिप्रेशन से जूझती रहीं प्रियंका चोपड़ा, इस फैसले ने बदली जिंदगी

प्रियंका चोपड़ा के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को 62 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया था

priyanka chopra depression- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM: PRIYANKACHOPRA पिता के निधन के बाद 5 साल तक डिप्रेशन से जूझती रहीं प्रियंका चोपड़ा

फिल्म अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हाल ही में जारी अपने संस्मरण में इस बात का खुलासा किया है कि पिता के निधन के बाद वह डिप्रेशन में चली गयी थी और वह करीब पांच साल तक इससे पीड़ित रहीं। प्रियंका ने कहा है कि वह डिप्रेशन से तब तक परेशान होती रहीं, जब तक कि उन्होंने इससे बाहर निकलने का फैसला नहीं किया। 

अभिनेत्री (38) के पिता डॉ. अशोक चोपड़ा का 10 जून 2013 को 62 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया था । वह सेना में बतौर फिजिशियन कार्यरत रहे थे।

वैलेंटाइन डे प्रियंका के साथ सेलिब्रेट नहीं कर पाए निक तो यूं दिया एक्ट्रेस को सरप्राइज

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने स्पोर्ट्स ड्रामा "मैरी कॉम" में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, जिसने उनके लिये थेरेपी का काम किया। यह फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई थी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग पिता के निधन के कुछ ही दिन बाद शुरू की थी। इसका निर्माण संजय लीला भंसाली ने किया था। 

प्रियंका ने कहा, ‘‘डैड के निधन के पांच दिन बाद, जब मेरे पिता का चौथा हुआ था, मैरी कॉम की शूटिंग शुरू हो गयी थी ।’’ उन्होंने अपने संस्मरण ‘‘अनफिनिश्ड’’ में लिखा है, ‘‘जैसा मैं हमेशा करती हूं काम मेरी थेरेपी है। मैं अपने सभी दुख और आत्मा को चरित्र एवं फिल्म में लगा देती हूं। यही कारण है कि इससे मुझे आगे बढ़ने और काम करने की प्रेरणा मिलती है।

इस पुस्तक का प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस ने किया है। 

Latest Bollywood News