A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अब इस दिन होगी प्रियंका की 'बेवॉच' रिलीज

अब इस दिन होगी प्रियंका की 'बेवॉच' रिलीज

प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से अपने हॉलीवुड करियर पर काफी ध्यान दे रही हैं। वह जल्द ही फिल्म से हॉलीवुड में अपनी नई पारी शुरु करने वाली हैं। लेकिन अब उनकी इस आगामी हॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'बेवॉच' की रिलीज एक सप्ताह के लिए टल गई है।

priyanka- India TV Hindi priyanka

लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी वक्त से अपने हॉलीवुड करियर पर काफी ध्यान दे रही हैं। वह जल्द ही फिल्म से हॉलीवुड में अपनी नई पारी शुरु करने वाली हैं। लेकिन अब उनकी इस आगामी हॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'बेवॉच' की रिलीज एक सप्ताह के लिए टल गई है। अब यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी। पैरामाउंट पिक्चर्स ने इसकी घोषणा की है। प्रियंका इस फिल्म से हॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।

इसे भी पढ़े:- नोटबंदी के कारण आगे बढ़ी प्रियंका की इस फिल्म की रिलीज डेट

एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म पहले मेमोरियल डे के सप्ताहंत की छुट्टियों के मौके पर 19 मई को अभिनेता जॉनी डेप्स की 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन: डेड मैन नो टेल्स' और अभिनेत्री रेबेका फग्र्युसन और अभिनेता जेक जिलएनहॉल की 'लाइफ' के साथ रिलीज हो रही थी। ड्वेन जॉनसन ने 1990 के दशक में टेलीविजन श्रृंखला 'बेवॉच' पर फिल्म बनाई थी।

सेठ गॉर्डन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जैक एफ्रॉन, अलेक्सांद्रा दद्दारिओ, केली रोहरबॉच,इलफेनेश हदेरा, जॉन बास, यान्हा अब्दुल मतीन द्वितीय, डेविड हैसलहोफ और पामेला एंडरसन कलाकार शामिल हैं। फिलहाल प्रियंका अपने अमेरिकी टीवी धारावाहिक 'क्वांटिको' के दूसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनके इस शो को दर्शकों के बीच काफी व्यस्त पसंद किया जा रहा है। इस शो में अपने शानदार अभिनय के कारण उन्हें दुनियाभर में पहचाना जाने लगा।

Latest Bollywood News