नई दिल्ली: मलयासम फिल्मों की खूबसूरत अदाकारा प्रिया प्रकाश वॉरियर इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी आगामी फिल्म 'उरु अदार लव' से वह अभिनय जगत में कदम रखने वाली हैं। लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही प्रिया के चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में जारी किए एक गाने में प्रिया ने अपनी दिलकश मुस्कान और आंखों के इशारों से करोड़ो लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। अब वैलेंटाइन्स डे के मौके पर फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है। इसमें एक बार फिर से प्रिया को अपनी आंखों से गुस्ताखियां करते हुए देखा जा सकता है।
इस टीजर में प्रिया और फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार में नजर आ रहे अभिनेता मोहम्मद रोशन की शानदार कैमेस्ट्री दिखाई दे रही है। यह क्लास रूप का वीडियो है। जहां एक ओर क्लास में टीचर पढ़ा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ये दोनों सितारे इशारों में रोमांस करते दिख रहे हैं। फिल्म के गाने के बाद अब यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। क्लास में प्रिया अपने दोस्त पर हाथों से बंदूक बनाकर उन्हें घायल करती हुई नजर आ रही हैं।
लेकिन 44 सेकंड के इस टीजर में एक बार फिर से दो लोगों के प्यार की कहानी बेहद खूबसूरती से बयां की गई है। फिल्मकार उमर लूलू के निर्देशन में बनी यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म के वीडियो वायरल होने के बाद दर्शकों में अब हर दिन इस फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
Latest Bollywood News