'विश्व कैडेट चैंपियनशिप' में भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने जबरदस्त प्रदर्शन कर भारत के नाम एक और ख्याति दर्ज की है। प्रिया मलिक को हंगरी के बुडापेस्ट में चले रहे 'विश्व कैडेट चैंपियनशिप' के आखिरी दिन 73 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। प्रिया के गोल्ड मेडल अपने नाम करते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। देखिए किस सितारे ने प्रिया मलिक को इस शानदार प्रदर्शन के लिए किस तरह बधाई दी।
Shershaah Trailer: 2 मिनट 55 सेकेंड के ट्रेलर में कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में छा गए सिद्धार्थ मल्होत्रा
अभिषेक बच्चन ने प्रिया मलिक की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- 'एक और चैम्पियन ने हमें गौरवान्वित महसूस करवाया है। विश्व कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर दिल से प्रिया मलिक को ढेर सारी शुभकामनाएं।'
सनी देओल ने ट्वीट किया- 'एक और दिन और एक और विजय। बधाई हो प्रिया मलिक। हमें तुम पर गर्व है।'
अनिल कपूर ने लिखा- 'भारत के एक और गर्व महसूस करने वाला पल, बधाई प्रिया मलिक।'
ऐश्वर्या राय बच्चन ने Ponniyin Selvan को-स्टार के साथ बिताया क्वालिटी टाइम, साथ में नजर आए अभिषेक और आराध्या
Image Source : Instagram/Kareena Kapoor KhanKareena Kapoor Khan on Priya Malik win
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'बधाई हो प्रिया मलिक, विश्व कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर।'
Image Source : Instagram/Sara Ali Khan Sara Ali Khan on priya malik win
सारा अली खान ने प्रिया मलिक की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- 'प्रिया मलिक।' इसके साथ ही गोल्ड मेडल वाला इमोजी बनाया।
Latest Bollywood News