नई दिल्ली- सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' ने सिर्फ तीन दिनों में 101.47 करोड रुपए कमा लिए है। सूरज बड़जातिया द्वारा निर्देशित ये फिल्म तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और इसी के साथ सिर्फ तीन दिनों में ऐसा करने वाली ये चौथी फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़ें- जानिए कैसी रही 'प्रेम रतन धन पायो' की दूसरे दिन की कमाई
फिल्म समीक्षक और बिसनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए बताया की "प्रेम रतन धन पायो गुरु- 40.35 करोड़, शुक्र- 31.05 करोड़, शनि- 30.07 करोड़। कुल कमाई 101.47 करोड़।"
तरण ने इससे पहले लिखा था कि, "प्रेम रतन धन पायो ने शनिवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आज रविवार को इसके बिजनेस में और इजाफा होने की उम्मीद है।"
तरण आदर्श ने बताया कि इसी के साथ सलमान ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। ‘प्रेम रतन..’ के साथ सलमान खान सबसे ज्यादा 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के सरताज बन गए है। ये सलमान की 9वीं फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है और किसी दूसरे एक्टर ने ऐसा कारनामा नहीं किया है।
100 करोड़ में सबसे आगे कौन सी फिल्म-
शाहरुख खान की हैपी न्यू ईयर और आमिर खान की धूम 3 और अपनी ही फिल्म बजरंगी भाईजान के बाद सलमान खान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली चौथी सबसे तेज फिल्म है। शाहरुख खान की हैपी न्यू ईयर ने तीन दिन के अंदर सबसे ज्यादा 108 करोड़ रुपए कमाए थे। आमिर खान की धूम 3 ने इतने ही समय में 107.61 करोड़ रुपए कमाए थे। इस साल ईद पर रिलीज हुई फिल्म बजरंगी भाईजान ने 102.6 करोड़ कमाए थे।
शाहरुख की ही चेन्नई एक्सप्रेस ने 100.42 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। आमिर खान की पीके ने तीने दिन में 95.21 करोड़ रुपए कमाए थे।
प्रेम रतन धन पायो का ये कलेक्शन सलमान खान की दूसरा सर्वाधिक कलेक्शन हैं। अगली स्लाइड में जानिए इस साल रिलीज हुई बाकी फिल्मों ने पहले तीन दिन में कितने कमाए थे-
Latest Bollywood News