नई दिल्ली:- सलमान खान और सोनम कपूर के अभिनय से सज़ी औऱ सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनीं 'प्रेम रतन धन पायो' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जबरदस्त कमाई करते हुए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग अपने नाम कर ली है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार प्रेम रतन धन पायो ने पहले दिन धांसू कमाई करते हुए 40.5 करोड़ की रिकार्ड कमाई बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम की।
इसे भी पढ़े:- पहली प्रतिक्रिया- ‘प्रेम रतन धन पायो’ देखकर निकले लोग
फिल्म पहले ही वीक-एंड में कर सकती है 100 करोड़ की कमाई
प्रेम रतन धन पायो को फिल्म समीक्षकों का मिलाजुला रिस्पांस मिला है, लेकिन दीपावली पर रिलीज़ हुई प्रेम रतन धन पायो को परिवार के साथ देखने वाले दर्शकों की तादाद अच्छी खासी रही। बड़े शहरों के साथ ही छोटे शहरों में भी फिल्म को ज़बरदस्त ओपनिंग मिली है। उम्मीद की जा रही है कि प्रेम रत्न धन पायो अपने पहले ही वीकएंड में 100 करोड़ रुपये की कमाई आसानी से कर लेगी।
सलमान ने अपना ही रिकार्ड तोड़ा
सलमान और सूरज बड़जात्या की जुगलबंदी बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय बाद नजर आई है और फिल्म को ज़बरदस्त रिस्पांस मिला है। ट्रैड एनालिस्ट और फिल्म समीक्षक जोगिंदर टुटेजा ने tweet करके बताया है कि प्रेम रतन धन पायो (40.5) ने ओपनिंग डे की कमाई के मामलें में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान (27.25) करोड़ को पीछे छोड़ते हुए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है।
यूपी के दर्शकों पर चढ़ा प्रेम दिलवाले का रंग
सलमान खान ने प्रेम दिलवाले का जो किरदार प्रेम रतन धन पायो में जिया है वह यूपी के दर्शकों को बेहद पसंद आया है। खबरइंडियाटीवी के अभिषेक गुप्ता ने लखनऊ में दर्शकों से फिल्म देखने के बाद बात की तो दर्शकों ने फिल्म के गीत-संगीत को बेहतर बताया और सलमान और सोनम की कैमिस्ट्री की तारीफ की। अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आई अंशु सिंह ने कहा, लंबे समय बाद पारिवारिक फिल्म में सलमान को देखना अच्छा लगा, साफ-सुथरी और प्रेम का संदेश देने वाली यह बेहतरीन फिल्म है। वहीं, सिम्मी को सोनम का स्टाइल और लुक्स बेहद पसंद आए। कई दर्शकों ने कहा कि फिल्म की लंबाई कुछ अधिक है, इसके बावजूद फिल्म मनोरंजन प्रधान और भावनात्मक है।
Latest Bollywood News