A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ये थ्रोबैक फोटो शेयर कर प्रीति जिंटा ने लिखा- आखिर हाथी क्या सोच रहे होंगे?

ये थ्रोबैक फोटो शेयर कर प्रीति जिंटा ने लिखा- आखिर हाथी क्या सोच रहे होंगे?

प्रीति जिंटा की ये थ्रोबैक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है..

Preity Zinta shares throwback pic- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM; REALPZ प्रीति जिंटा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो 

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हिंदी सिनेमा की कई हिट मूवीज में नज़र आ चुकी हैं, जिनमें से एक शाहरुख खान संग 'दिल से' भी थी। सालों बाद प्रीति ने इस फिल्म से जुड़ी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है। उन्होंने इस तस्वीर पर मजेदार कैप्शन लिखा है, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। प्रीति की ये तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। 

दरअसल, इस तस्वीर में प्रीति 'जिया जले' गाने की शूटिंग कर रही हैं। वो पोज दे रही हैं और उनके पीछे कई हाथी खड़े हैं। इस फोटो को शेयर कर प्रीति लिखती हैं- 'हाथी भी सोच रहे होंगे कि मैं क्या कर रही हूं? एक अच्छी लड़की की तरह मैं वही कर रही थी, जो फराह खान मुझसे कह रही थीं। ये दिल से की शूटिंग का सबसे फेवरेट पोज है। #Jiyajale #Dilse #flashbackfriday'

प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रही हैं प्रीति जिंटा, वेब सीरीज के लिए ऋतिक रोशन को किया साइन

बता दें कि प्रीति इन दिनों फिल्मी चकाचौंध से दूर हैं। वो पति जीन गुडइनफ के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं। वो आखिरी बार साल 2018 में 'भईया जी सुपरहिट' में नज़र आई थीं, जिसमें सनी देओल भी थे।

प्रीति जिंटा ने ठंड में 'सोल्जर' फिल्म की शूटिंग को किया याद, कही ये खास बात

प्रीति ने 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'कोई मिल गया', 'वीर जारा' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी फिल्मों में काम किया है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने फिल्मी सफर को याद कर तस्वीरें साझा करती रहती हैं। 

Latest Bollywood News