जमशेदपुर: प्रत्यूषा बनर्जी सुसाइड केस में एक ऑडियो क्लिप ने नया मोड़ ला दिया है। सुसाइड के घंटे भर पहले ब्वॉयफ्रेंड राहुल और प्रत्यूषा के बीच इस टेलीफोनिक बातचीत को सुनने के बाद ही पिछले दिनों बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहुल राज की अंतरिम जमानत स्वीकार की।
प्रत्यूषा बनर्जी और राहुल राज के 201 सेकेंड के इस लास्ट कॉल को पुलिस जांच का पुख्ता सबूत के तौर पर पेश कर रही है।
ऑडियो क्लिप में राहुल और प्रत्यूषा के बीच ये हुई बातचीत-
प्रत्यूषा- यू चीटर, तुमने मुझे चीट किया। मुझे मेरे मां-बाप से अलग कर दिया। अब देखो मैं क्या करने जा रही हूं।
राहुल- व्हाट हैपन्ड (क्या हुआ)? आई विल टॉक टू यू वंस आई रिच होम। आई एम ऑन द वे, टिल आई रिच डॉन्ट डू एनिथिंग (घर पहुंचते ही मैं तुमसे बात करूंगा। मैं रास्ते में हूं। जब तक मैं पहुंच ना जाऊं, कुछ मत करना।)
इस ऑडियो क्लिप के आधार पर लोक अभियोजक ऊषा केजरीवाल ने दावा किया कि प्रत्यूषा ने आत्महत्या का संकेत पहले ही दे दिया था। ऐसे में यह हत्या नहीं है। 1 अप्रैल को राहुल राज साढ़े तीन बजे प्रत्यूषा के पास जाने को निकला। तभी तीन बजकर 43 मिनट पर प्रत्यूषा का कॉल राहुल के मोबाइल पर आया।
Latest Bollywood News