A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड प्रतीक बब्बर में नहीं है किताब पढ़ने का धैर्य

प्रतीक बब्बर में नहीं है किताब पढ़ने का धैर्य

'द लास्ट गर्ल टू फॉल इन लव' एक ऐसी दुनिया की कल्पना है जहां महिलाएं सर्वोच्च शासन करती हैं।

प्रतीक बब्बर में नहीं है किताब पढ़ने का धैर्य- India TV Hindi Image Source : -PRAT प्रतीक बब्बर में नहीं है किताब पढ़ने का धैर्य

मुंबई: अभिनेता प्रतीक बब्बर ने स्वीकार किया है कि किताबें पढ़ने के मामले में उनमें धैर्य की कमी है। प्रतीक ने यह बात अभिनेत्री रसिका दुगल के साथ लेखक दुजरेय दत्ता की नवीनतम ऑडियोबुक 'द लास्ट गर्ल टू फॉल इन लव' के प्रचार के दौरान कही। दोनों अभिनेताओं ने ऑडियोबुक को अपनी आवाज दी है।

प्रतीक ने आईएएनएस को बताया कि "मैं एक किताब सुनना पसंद करूंगा क्योंकि मेरे पास सचमुच किताबें पढ़ने का धैर्य नहीं है। इसलिए, अगर मैं एक किताब पढ़ने के लिए बैठ जाता हूं तो शायद इसमें दिन या सप्ताह लग सकते हैं। जबकि एक ऑडियोबुक को सुनने में आप एक एक या दो दिन में पूरी किताब को सुनकर खत्म कर देंगे। मुझे लगता है कि इसमें कम समय लगता है।''

'द लास्ट गर्ल टू फॉल इन लव' एक ऐसी दुनिया की कल्पना है जहां महिलाएं सर्वोच्च शासन करती हैं। वे नियम लिखती हैं और पुरुष उनका पालन करते हैं। समय बदल गया है और दुनिया एक लैंगिक क्रांति में बदल गई है।

बॉलीवुड फिल्मों की बात करें, प्रतीक अगली बार 'ब्रह्मास्त्र' और 'बच्चन पांडे' फिल्मों में दिखाई देंगे। उनका नया ऑडियोबुक ऑडिबल पर उपलब्ध है।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें-

Video: जब 'इंडियन आइडल' में राहुल वैद्य की परफॉर्मेंस से नाराज हुए थे सोनू निगम, कहा था- आप बद से बदतर हुए जा रहे हैं...

जूही चावला ने भारत में 5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ दायर किया मुकदमा, सुनवाई आज 

'टाइटैनिक में पंजाबी कपल'! शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का फनी वीडियो हो रहा है Viral

Latest Bollywood News