PM Narendra Modi box office collection Day 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रविवार को फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई। फिल्म ने पहले दिन 2.88 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 3.76 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 5.12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 11.76 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
इस फिल्म के साथ ही अर्जुन कपूर की India's Most Wanted भी रिलीज़ हुई थी। India's Most Wanted ने तीन दिनों में 8.66 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस तरह 'पीएम नरेंद्र मोदी' ने दो दिनों में India's Most Wanted से ज्यादा की कमाई की है।
मोदी के जीवन पर बनी इस फिल्म में विवेक आनंद ओबरॉय, बोमन ईरानी, वहीदा रहमान, दर्शन कुमार और मनोज जोशी जैसे सितारों ने अभिनय किया है।
पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव शुरू होने के चलते इसकी रिलीज पर निर्धारित तिथि से महज एक दिन पहले रोक लगा दी गई।
PM Narendra Modi Movie Review:
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा इलेक्शन में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की है। अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी की बायोपिक में काम किया है और देश के प्रधानमंत्री को रिप्रजेंट किया है। पीएम नरेंद्र मोदी पर बनी ये बायोपिक 136 मिनट की है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के जीवन के बारे में जानकारी दी गई है। फिल्म की शुरुआत 2014 के लोकसभा इलेक्शन की तैयारियों से होती है, और फिर फिल्म फ्लैशबैक में चली जाती है। फिल्म में दिखाया जाता है कि कैसे एक चायवाला आरएसएस ज्वाइन करता है और फिर बीजेपी। वो गुजरात का मुख्यमंत्री बनता है और फिर देश का प्रधानमंत्री।
फिल्म का ट्रेलर...
Also Read:
India's Most Wanted box office collection Day 3: अर्जुन कपूर की फिल्म नहीं दिखा पा रही कमाल, जानें कमाई
Article 15 Teaser: जाति, धर्म और लिंग का फर्क मिटाने आ गए हैं आयुष्मान खुराना
वरुण धवन की स्ट्रीट डांसर 3D और कंगना रनौत की पंगा का होगा बॉक्स-ऑफिस क्लैश, इस दिन रिलीज़ होंगी दोनों फिल्में
Latest Bollywood News