A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सपोर्ट के लिए कहा- शुक्रिया

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को सपोर्ट के लिए कहा- शुक्रिया

पीएम मोदी के जनता से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की थी। उनके इस कदम पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनका सपोर्ट किया है।

PM modi tweet- India TV Hindi पीएम मोदी ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कहा शुक्रिया

पीएम मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित करके रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है। पीएम मोदी के इस कदम पर अजय देवगन, अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उनकी तारीफ की थी और जनता से इसका पालन की अपील की। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का सपोर्ट पाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से उनके ट्वीट का जवाब देकर उन्हें शुक्रिया कहा है।

पीएम मोदी ने इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा-खुशी है कि आप जैसे वरिष्ठ संपादक लड़ाई में शामिल हुए। COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में उचित जानकारी साझा करना आवश्यक है।

 

कार्तिक आर्यन के मोनोलॉग वाली वीडियो को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने लिखा- यंग एक्टर आपसे कुछ कहना चाहते हैं। इस समय ज्यादा सावधान रहना है और कोरोना का पंचनामा करना है।

अजय देवगन और कमल हसन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा-मैं अपने साथी भारतीयों से आग्रह करूंगा कि वे सुनें देश के कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्मी हस्तियों से क्या कहा है।

Latest Bollywood News