नई दिल्ली: बॉलीवुड और क्रिकेट का मिलना तो ग्लैमर तो दोगुना बढ़ ही जाता है। अगर आप अभी भी नहीं समझे तो आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की। जी हां पावरफुल कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों की तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। हाल ही में विराट कोहली ऑस्टेलिया के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त थे। ऐसे में अनुष्का उन्हें चीयर करती हुई नजर आईं।
विराट और अनुष्का को ऑस्ट्रेलिया के ऑकलैंड एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे थे और एक दूसरे का हाथ थामे चल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में भी दोनों के चाहने वालों की कमी नहीं है। विराट और अनुष्का जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचे फैंस ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें खींचने लगे।
विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद फेडरर के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। इस दौरान विराट जहां पैंट-शर्ट पहने नजर आए। वहीं, अनुष्का शर्मा ने व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट पहन रखी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अनुष्का शर्मा ने टीम को सोशल मीडिया अकाउंट पर बधाई दी। उन्होंने लिखा- 'क्या यादगार और बेहतरीन टूर रहा, बहुत खुशी हो रही है कि ऑस्ट्रेलिया में इस एतिहासिक जीत की गवाह बनी हूं, टीम इंडिया को बहुत-बहुत बधाई, मुझे मेरे प्यार विराट पर नाज है।'
Latest Bollywood News