A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड OMG! परेश रावल करना चाहते हैं पाकिस्तान फिल्मों में काम, भारतीय सिनेमा को कहा उबाऊ

OMG! परेश रावल करना चाहते हैं पाकिस्तान फिल्मों में काम, भारतीय सिनेमा को कहा उबाऊ

परेश रावल अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और बेहतरीन किरदारों को पर्दे पर उतारते हुए नजर आ चुके हैं। दर्शकों ने भी उनके कॉमेडी से लेकर खलनायक तक के हर किरदार को खूब पसंद किया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ परेश रावल ने हाल ही में कहा है कि...

paresh- India TV Hindi paresh

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता परेश रावल अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शानदार और बेहतरीन किरदारों को पर्दे पर उतारते हुए नजर आ चुके हैं। दर्शकों ने भी उनके कॉमेडी से लेकर खलनायक तक के हर किरदार को खूब पसंद किया है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ परेश रावल ने हाल ही में कहा है कि कलाकार और क्रिकेटर बम नहीं फेंकते और वह पाकिस्तानी धारावाहिकों और फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे।

रावल ने कहा, “हां, मैं पाकिस्तानी फिल्मों और धारावाहिकों में काम करना पसंद करूंगा। मैं ‘हमसफर’ जैसे सभी पाकिस्तानी धारावाहिकों को पसंद करता हूं, जिस तरह वे अभिनय करते हैं, कहानी, लेखन, भाषा...यह सबकुछ अच्छा है। मुझे महसूस होता है कि हमारे शो उबाऊ हैं।“ बता दें कि निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को उड़ी हमले के कारण पिछले साल इस फिल्म की रिलीज से पहले राजनीतिक दलों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी।

गौरतलब है कि परेश रावल लेखिका अरूंधती रॉय को लेकर हालिया विवादित बयान की वजह से चर्चा में थे जिसमें उन्होंने कहा कि कश्मीर में पत्थरबाजों के सामने उन्हें सेना की जीप पर बांधा जाना चाहिए। अभिनेता ने कहा कि सिनेमा और क्रिकेट दोनों देशों के बीच अंतर को पाटते हैं। उन्होंने कहा, “कलाकार और क्रिकेटर बम नहीं फेंकते। वे आतंकवादी नहीं हैं, बजाय इसके वह दोनों देशों के बीच की दूरी को पाटते हैं। जब मन अच्छा न हो तब उस मुद्दे को उठाने का क्या औचित्य है? यह बेहतर है कि आप अपने देश के साथ रहें।“ परेश रावल ने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के पक्ष में नहीं है। तो इस वजह से सलमान खान नहीं लेते अपने स्टारडम को गंभीरता से

Latest Bollywood News