A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जानिए कैसे ‘सरबजीत’ के लिए भारत में बनाया गया पाकिस्तानी जेल

जानिए कैसे ‘सरबजीत’ के लिए भारत में बनाया गया पाकिस्तानी जेल

वनिता उमंग कुमार इस फिल्म में प्रोडक्शन डिजाइनर रहीं हैं। उन्होंने हाल ही में बताया कि फिल्म में कैसे पाकिस्तानी माहौल बनाया गया।

aish- India TV Hindi aish

मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन के अभिनय से सजी फिल्म ‘सरबजीत’ को इस बार कान्स महोत्सव में दिखाया जाएगा। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित 'सरबजीत' भारतीय किसान सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित है। उन्हें पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवाद का आरोपी ठहराया गया था। अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में अन्य कैदियों ने उन पर हमला कर मार डाला था। फिल्म में पाकिस्तान जेल की शूटिंग को दिखाने के लिए भारत में ही सेट बनाया गया था। उमंग कुमार की पत्नी वनिता उमंग कुमार इस फिल्म में प्रोडक्शन डिजाइनर रहीं हैं।

इसे भी पढ़े:- कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी ऐश्वर्य की 'सरबजीत'

उन्होंने बताया कि फिल्म में पाकिस्तानी माहौल बनाना मुश्किल था। वनिता ने कहा, "मेरे लिए 'सरबजीत' के लिए पाकिस्तान बनाना मुश्किल था। कई कारणों से हम पाकिस्तान नहीं जा सकते थे, जिसके चलते पाकिस्तानी जेल बनाना थोड़ा मुश्किल था। पाकिस्तान जेल की दीवारें किले की तरह हैं और वह काफी बड़े इलाकों जैसी हैं।" उन्होंने कहा, "इसके बाद हम पालघर किले के पास गए, यह काफी दिलचस्प था। इसमें इस्लामी वास्तुशिल्प था, जिससे हमने पूरे पालघर में पूरी जेल बनाई।"

फिल्म में रणदीप हुड्डा ने सरबजीत सिंह की भूमिका निभाई है। रिचा चड्ढ़ा इसमें उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की सह-निर्माता वनिता ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास थी।

उन्होंने कहा, "सह-निर्माता की वजह से फिल्म हमारे बच्चे जैसी है। इस फिल्म को बनाने में कड़ी मेहनत, लगन, खून और पसीना लगा है। यह सिर्फ फिल्म ही नहीं बल्कि एक मिशन जैसी है। मुझे उम्मीद है कि लोग भी वही महसूस करेंगे, जो फिल्म बनाते हुए हमने किया। यह हमारे लिए बहुत खास है।"

अगली स्लाइड में देखिए फिल्म का ट्रेलर:-

Latest Bollywood News